Adipurush Worldwide Box Office Day 6: 400 करोड़ के पार पहुंची आदिपुरुष, छह दिनों में हैरान करने वाले आंकडे़
Adipurush Worldwide Box Office Day 6 आदिपुरुष को रिलीज हुए अब तक सिर्फ छह दिन ही हुए हैं। प्रभास-कृति की माइथोलॉजिकल फिल्म की कमाई वर्किंग डेज पर लगातार घट रही है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार तक 395 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस फिल्म ने छह दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 22 Jun 2023 12:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Worldwide Box Office Day 6: आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं। रामानंद सागर की 'रामायण' में काम करने वाले सभी कलाकारों ने फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स और कहानी को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की।
इसके अलावा सिने वर्क एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने फिल्म की पीएम मोदी से ये गुजारिश की थी कि फिल्म की स्क्रीनिंग को तुरंत रोका जाए, यहां तक कि फ्यूचर में भी फिल्म को रिलीज न किया जाए।
हालांकि, फिल्म के विवादों का असर इंडिया में साफ तौर पर देखने को मिला, लेकिन वर्ल्डवाइड अब भी ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। छह दिनों में ही 'आदिपुरुष' ने दुनियाभर में काफी अच्छी कमाई कर ली है।
'आदिपुरुष' ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर की इतनी कमाई
आदिपुरुष के खिलाफ बढ़ते हुए विवाद को देखकर मेकर्स ने फिल्म में हनुमान जी के डायलॉग्स में बदलाव किये हैं, लेकिन इसके बाद भी कई चीजें हैं, जिसे लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म की कमाई में वर्किंग डेज पर गिरावट देखने को मिली, लेकिन दुनियाभर में फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।
लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी 'आदिपुरुष' ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर गुरुवार यानी कि छठे दिन तक 410 करोड़ की कमाई कर ली है। ग्लोबल स्तर पर ये फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही अपना बजट निकाल सकती है।