8 साल तक बॉक्स ऑफिस के 'मेजर साहब' रहे थे Ajay Devgn, 90 के दशक में फिल्मों ने की थी खूब कमाई
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म औरों में कहां दम (Auron Mein Kahan Dum Tha) था बेशक अभी बेदम नजर आ रही है। लेकिन इससे उनका स्टारडम पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं। 90 के दशक में अभिनेता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आलम ये रहा कि उनकी कुछ मूवीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी असरदार साबित हुई थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ सन ऑफ सरदार (Son Of Sardar 2) के सीक्वल के लिए अजय देवगन का नाम लाइमलाइट में बना हुआ है। दूसरी तरफ हालिया रिलीज औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन एक्टर के स्टारडम को आइना दिखाया है। लेकिन इन सब के बीच ये नहीं भूलना चाहिए कि अजय 90 के दशक के वो कलाकार हैं, जिनको फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें लगा करती थीं।
आज इस लेख में हम अजय देवगन (Ajay Devgn) की उन हिट मूवीज के बारे में जिक्र करेंगे। जिन्होंने साल 1991 से लेकर 1998 तक बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। आइए उन फिल्मों की लिस्ट पर चर्चा करते हैं।
फूल और कांटे (Phool Aur Kaante)
दो बाइक पर दोनों टांगे फैलाकर अजय देवगन ने अपनी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे में दमदार स्टंट कर सनसनी मचा दी थी। 1991 में आई निर्देशक कुकू कोहली की इस मूवी में अजय के साथ एक्ट्रेस मधु भी नजर आईं थीं।ये भी पढ़ें- AMKDT Box Office Day 5: औंधे मुंह गिरी अजय देवगन-तब्बू की फिल्म, परेशान कर देगा मंगलवार का कलेक्शन
प्यार और क्राइम की जुगलबंदी वाली इस मूवी ने अपनी कहानी और गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया और अजय देवगन की पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त फूल और कांटे ने 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।