Shaitaan Box Office: क्या खत्म हो जाएगा 'शैतान' का राज? Crew ही नहीं, हॉलीवुड से भी आ रहे हैं गॉडजिला और कॉन्ग
Ajay Devgn की शैतान बॉक्स ऑफिस पर टिककर खेल रही है। 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने नई चुनौतियों का सामना भी आसानी से कर लिया लेकिन इस बार चुनौती तगड़ी है। एक तरफ करीना तब्बू और कृति की फिल्म क्रू है तो दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग- द न्यू एम्पायर है। ये दोनों फिल्में शैतान की दहशत को कम कर सकती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन और आर माधवन (R Madhavan) की हॉरर फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने 136 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया है। मध्यम बजट की फिल्म के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह रकम हिट बनाने के लिए काफी है।
अहम बात यह है कि शैतान की रफ्तार नई रिलीज से भी अछूती रही। 15 मार्च को सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा आई, लेकिन शैतान की सेहत पर इससे फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद 22 मार्च को स्वातंत्र्य वीर सावरकर और मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express) रिलीज हुईं। ये दोनों फिल्में भी शैतान के असर को कम नहीं कर सकीं।
हालांकि, मार्च का आखिरी शुक्रवार शैतान पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि दो फिल्में ऐसी आ रही हैं, जो इसके दर्शक चुरा सकती हैं।
Shaitaan VS Crew
इनमें एक है क्रू, जो 29 मार्च को रिलीज हो रही है। करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर क्रू ऑल वुमन क्राइम कमेडी है, जिसमें तीनों एक्ट्रेसेज एयरहोस्टेस के किरदार में हैं, जिनकी नौकरी पर संकट आया हुआ है और मजबूरी में उन्हें गैरकानूनी कामों की तरफ मुड़ना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Crew Advance Booking Collection- चंद घंटों में मालामाल हुई करीना-तब्बू की 'क्रू', अब तक बिक गयी इतनी टिकट
राजेश कृष्णन निर्देशित फिल्म का निर्माण अनिल कपूर, एकता कपूर और रिया कपूर ने किया है। दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा स्पेशल एपीयरेंस में हैं। फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और माना जा रहा है कि क्रू सधी हुई शुरुआत कर सकती है।