BMCM Box Office Day 25: टूट गए 'बड़े मियां छोटे मियां' के अरमान, 'मैदान' के आगे चिल्लर भर भी नहीं कर पाई कमाई
Akshay Kumar और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही शानदार रही हो लेकिन अब अजय देवगन की मूवी खिलाड़ी कुमार की फिल्म को सिनेमाघरों में टिकने का एक मौका नहीं दे रही है। इन दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए 25 दिन बीत चुके हैं। बड़े मियां छोटे मियां ने रविवार को कितनी कमाई की चलिए देखते हैं-
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े मियां छोटे मियां को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन हफ्तों से ज्यादा का समय बीत चुका है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन से भरपूर इस मूवी ने अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ली थी।
शुरुआत में जहां अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ये फिल्म सरपट घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही थी, तो वहीं 25 दिनों में ही एक बेहतरीन कलेक्शन करने में फिल्म की हवा निकल गई है। रिलीज के 25वें दिन बड़े मियां छोटे मियां कई भाषाओं में रिलीज के बावजूद 'मैदान' से बॉक्स ऑफिस पर हार गयी।
25वें दिन बड़े मियां छोटे मियां ने की इतनी कमाई
एक तरफ जहां बड़े मियां छोटे मियां का भट्टा हर दिन बैठ रहा है, तो वहीं मैदान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन बन चुकी है। अजय देवगन की फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कब्जा किया है कि थिएटर में बड़े मियां छोटे मियां को ऑडियंस ही नहीं मिल रही है, नतीजन अक्षय कुमार की मूवी की पाई-पाई कमाई करने में भी हालत खराब हो रही है।यह भी पढ़ें: BMCM Box Office Day 23: 'बड़े मियां छोटे मियां' का हुआ बंटाधार, शुक्रवार की कमाई देख अक्षय-टाइगर को लगेगा शॉक
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वीकेंड पर भी नहीं उठ पा रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 25वें दिन रविवार को 'बड़े मियां छोटे मियां' (BMCM) ने टोटल 7 लाख की हिंदी भाषा में कमाई की है।
बड़े मियां छोटे मियां 25 डेज कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 108 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट कलेक्शन | 63.75 करोड़ रुपए |
हिंदी भाषा कलेक्शन | 0.7 लाख रुपए/ रविवार |
ओवरसीज कलेक्शन | 33 करोड़ रुपए |
तमिल भाषा कलेक्शन | 35 करोड़ रुपए |
तेलुगु भाषा कलेक्शन | 28 करोड़ रुपए |