Move to Jagran APP

Mission Raniganj: 'मिशन रानीगंज' से पहले इन फिल्मों से गदर मचा चुके हैं अक्षय कुमार, चेक करें ये लिस्ट

Akshay Kumar Box Office Record बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अगली फिल्म मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बीता साल अक्षय के लिए बिल्कुल भी खास नहीं गुजरा लेकिन इस साल ओह माय गॉड 2 के जरिए अक्षय ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की है। ऐसे में मिशन रानीगंज की रिलीज के बीच हम अक्षय के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर एक नजर डालेंगे।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 07 Oct 2023 04:24 PM (IST)
Hero Image
जानिए अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Photo Credit-Jagran)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Akshay Kumar Mission Raniganj: 'ओह माय गॉड 2' की अपार सफलता के बाद अब अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू' शुक्रवार से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछला साल 2022 अक्षय के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के हिसाब से बेहद बुरा गुजरा, लेकिन इस साल 'ओएमजी 2' की सफलता से एक्टर ने तोड़ी बहुत वापसी कर ली है।

ऐसे में 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) से अक्षय को और भी अधिक उम्मीदें होगें। इस बीच मिशन रानीगंज की रिलीज के बीच हम आपको अक्षय कुमार के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसकी बदौलत आप ये जान पाएंगे कि अक्षय की किन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है।

रोबोट 2.0 (Robot 2.0)

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीकांत के साथ साल 2018 में अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'रोबोट 2.0' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। आलम ये रहा कि इस फिल्म में पक्षी राज के निगेटिव किरदार में कलाकार ने हर किसी का दिल जीत लिया। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अक्षय की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 189 करोड़ का ताबडतोड़ कलेक्शन किया था।

केसरी (Kesari)

सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। डायरेक्टर अनुराग सिंह की केसरी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी को अपार सफलता मिली। मालूम हो कि अक्षय की केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ की जबरदस्त कमाई की।

मिशन मंगल (Mission Mangal)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के मंगलयान मिशन की कामयाबी पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' साल 2019 में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर 202 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर अक्षय की ये मूवी सुपरहिट साबित हुई।

खास बात ये रही कि मिशन मंगल अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की पहली फिल्म बनी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

ये भी पढ़ें- Mission Raniganj Box Office Collection: 'मिशन रानीगंज' ने खोला इतने करोड़ से खाता, जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन

हाउसफुल 4 (Housefull 4)

अक्षय कुमार की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल 4' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अब तक हाउसफुल फ्रेंचाइजी के 4 पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं और चारों ही हिट साबित हुए हैं। साल 2019 में आई हाउसफुल 4 ने धमाकेदार सफलता हासिल कर बॉक्स ऑफिस पर 194 करोड़ का सॉलिड कलेक्शन किया।

गुड न्यूज (Good Newwz)

साल 2019 अक्षय कुमार के फिल्मी करियर के बेहद लकी साबित हुआ। इस साल 'केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल 4' जैसी बड़ी-बड़ी हिट फिल्में देने के बाद साल के अंत में अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' मूवी रिलीज हुई।

आलम ये रहा कि डायरेक्टर राज मेहता की गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया और मूवी ने 205 करोड़ का बंपर कलेक्शन कर डाला। बता दें गुड न्यूज अक्षय के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली इकलौती फिल्म है।

सूर्यवंशी (Sooryavanshi)

कोरोना काल के बाद साल 2021 में अक्षय कुमार ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी के जरिए वापसी की। रोहित कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनकर अक्षय कुमार ने हर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कोविड की वजह से 50 प्रतिशत ऑडियंस की क्षमता के बावजूद के सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर 196 करोड़ का बेहतरीन कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया।

ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2)

लगातार 5 फिल्में फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार ने हाल ही में आई फिल्म 'ओह माय गॉड 2' से जोरदार कमबैक किया है। अक्षय की ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की।

क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से एक्टर की इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते ओह माय गॉड 2 बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें- Leo Movie: फैंस को तगड़ा झटका! हिंदी में नहीं रिलीज होगी विजय और संजत दत्त की फिल्म 'लियो', जानें वजह