90 के दशक में बॉक्स ऑफिस के असली 'खिलाड़ी' थे Akshay Kumar, कमाई में देते थे Khans को टक्कर
खेल खेल में (Khel Khel Mein) मूवी अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की किस्मत फिलहाल उनसे रूठी हुई है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था वे सही मायनों में बॉक्स ऑफिस के राजा थे। 90 के दशक में करियर की शुरुआत में उनकी कई ऐसी मूवीज रहीं जिन्होंने कमाई के मामले में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। आइए उन फिल्मों के कलेक्शन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करियर के इस पड़ाव पर बच्चन पांडे फिल्म से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला लगातार चला आ रहा है। पिछले दो साल में सरफिरा और बड़े मियां छोटे मियां सहित अभिनेता की 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। अब अक्षय इस साल की तीसरी रिलीज खेल खेल में (Khel Khel Mein) को 15 अगस्त पर लेकर आ रहे हैं।
बेशक मौजूदा समय में अक्षय कुमार (Akshay Kumar Box Office Record) पर फ्लॉप हीरो का ठप्पा लग गया है, लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि 90 के दशक में वह उन सुपरस्टार्स में शुमार थे, जिनकी फिल्मों ने कमाई के मामले में शाह रुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े-बड़े कलाकारों को टक्कर दी थी।
अक्षय की रूठी किस्मत
साल 2021 में अक्षय कुमार की आखिरी सबसे सफल फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम सूर्यवंशी था। निर्देशक रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी उनकी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 196 करोड़ का कारोबार किया और बॉलीवुड हंगामा के वर्डिक्ट के आधार पर सूर्यवंशी सुपरहिट रही। 2022 में अक्षय कुमार एक भी हिट फिल्में नहीं दे पाए और उनकी 4 फिल्में फ्लॉप रहीं।ये भी पढ़ें- 8 साल तक बॉक्स ऑफिस के 'मेजर साहब' रहे थे Ajay Devgn, 90 के दशक में फिल्मों ने की थी खूब कमाई
हालांकि, 2023 में ओह माय गॉड 2 ने 150 करोड़ का कारोबार कर कहानी को बदलने की कोशिश की, लेकिन उससे अक्षय को कुछ खास राहत नहीं मिल सकी और उनकी फ्लॉप फिल्मों की कतार बढ़ती गई।