OMG 2 Day 20 Collection: रक्षाबंधन पर 'ओएमजी 2' ने पकड़ी रफ्तार, कर डाली इतने करोड़ की कमाई
OMG 2 Day 20 Collection बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 का जादू चल रहा है। मूवी में अक्षय कुमार शिव के दूत बने हैं जो पंकज त्रिपाठी की समाज में बदलाव लाने में मदद करते हैं। फिल्म का कंटेंट दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म कमाई के मामले में 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Thu, 31 Aug 2023 09:49 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Box Office Collection. 11 अगस्त को सिनेमाघर में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म 'ओएमजी 2' रिलीज हुई थी। इसी के साथ सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'गदर 2' ने भी थिएटर में एंट्री मारी थी। इस फिल्म के आगे अक्षय कुमार की मूवी शुरुआत से धीमी कमाई करती नजर आ रही है। लेकिन चंद दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। अब फिल्म की रिलीज को 20 दिनों का वक्त बीत चुका है।
कितना हुआ 'ओएमजी 2' का कलेक्शन
एडल्ट एजुकेशन को कोर्ट रूम ड्रामा में संगीन तरीके से दिखाती फिल्म 'ओएमजी 2' को सीबीएसई की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म की कहानी को फैंस और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा है। इतनी तारीफों के बावजूद 'ओएमजी 2', सनी देओल की गदर 2 के आगे कछुए की रफ्तार से सही, लेकिन आगे बढ़ रही है। 20 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गया है।
रक्षाबंधन के दिन फिल्म ओएमजी 2 का कलेक्शन 1.75 करोड़ रहा। इस लिहाज से मूवी का टोटल कलेक्शन 140.17 करोड़ हो गया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए 203 करोड़ तक कमा लिए हैं। फिल्म के रिव्यू में कई लोगों ने इसके आगे से ए सर्टिफिकेट हटाने की बात कही है। यह मूवी एडल्ट एजुकेशन को लेकर एक सीख देने और खुद की सोच में बदलाव करने की बात कहती है।#OMG2 अब आपके नज़दीकी सिनेमा घरों में 🔱
Book tickets now: https://t.co/xvThMWZRZi
IN CINEMAS NOW. pic.twitter.com/73zZQ8Jr5I
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 11, 2023
इन फिल्मों से मिल रही टक्कर
'ओएमजी 2' को सिर्फ 'गदर 2' से ही नहीं, बल्कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की हालिया रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। अगस्त के महीने में इन फिल्मों के सीक्वल के बीच 'ओएमजी' के सीक्वल का जादू फीका पड़ता नजर आ रहा है।