Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 18: 'मैदान' के आगे नहीं झुकी अक्षय की BMCM, वीकेंड पर फिर हुए मालामाल
Akshay Kumar और टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के 10 दिन बाद ही जिस तरह से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई घट रही थी उसे देखते हुए यही लग रहा था कि मूवी जल्द ही सिनेमाघरों से उतर जाएगी। हालांकि तीसरे वीकेंड बड़े मियां छोटे मियां ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के मैदान में शानदार कमाई की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर चल रही है। बड़े मियां छोटे मियां और मैदान ये दोनों ही फिल्में ईद के खास मौके पर 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
बड़े मियां छोटे मियां की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी शानदार हुई थी,लेकिन महज 11 दिनों के अंदर ही अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की नैया इंडियन बॉक्स ऑफिस पर डगमगाने लगी।
अब बड़े मियां छोटे मियां ने एक बार फिर से घरेलू बॉक्स ऑफिस के मैदान में अपनी जोरदार वापसी की है और रविवार को फिल्म का कलेक्शन फिर लाखों में पहुंचा है।
रविवार को फिर भरी बड़े मियां छोटे मियां की जेब
बड़े मियां छोटे मियां का जब कलेक्शन रिलीज के 10 दिनों के बाद लाखों में आ गिरा था, तो हर किसी को यही लग रहा था कि अक्षय कुमार और टाइगर की फिल्म का भट्टा बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही बैठ सकता है। अक्षय कुमार की फिल्म ने तीसरे शनिवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर महज 65 लाख की कमाई की थी, जिससे मेकर्स भी जरूर चिंतित हुए होंगे।
यह भी पढ़ें: BMCM Box Office Day 17: अक्षय की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने फिर पकड़ी रफ्तार, शनिवार को कमाई में आया उछाल
हालांकि, फिल्म ने रविवार को ऐसी पलटी मारी कि हर कोई बस देखता रह गया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े मियां छोटे मियां ने महज हिंदी में रविवार को तकरीबन 1.02 करोड़ का कलेक्शन किया है।
बड़े मियां छोटे मियां 18 डेज कलेक्शन
वर्ल्डवाइड | 102.4 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट कलेक्शन | 60.57 करोड़ रुपए |
हिंदी टोटल कलेक्शन | 59.92 करोड़ रुपए /रविवार- 1.02 करोड़ |
तमिल टोटल कलेक्शन | 35 लाख रुपए |
तेलुगु टोटल कलेक्शन | 28 लाख रुपए |
ओवरसीज कलेक्शन | 31.5 करोड़ रुपए |