Animal Collection: नॉर्थ अमेरिका में 'एनिमल' ने उड़ाया गर्दा, रणबीर कपूर-बॉबी देओल की फिल्म की कमाई कर देगी हैरान
Animal Collection बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म एनिमल धमाल मचा रही है। हर ओर इसी मूवी के चर्चे हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब बात हो रही है। डोमेस्टिक फ्रंट के साथ ही विदेश में भी फिल्म सॉलिड कमाई कर रही है। फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग हैं जिसकी वजह से यह ज्यादा चर्चा में बनी हुई है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 04 Dec 2023 10:47 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Collection: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बात कर रहे हैं। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी देखने को मिल रहा है। डोमेस्टिक फ्रंट में मूवी ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म 350 करोड़ के पार हो चुकी है। 'एनिमल' का क्रेज दुनिया के हर एक कोने में देखने को मिल रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर छाई 'एनिमल'
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर 'एनिमल' एडल्ट मूवी है। फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग ऐसे हैं, जिस पर फैंस ने आपत्ति जताई है। बावजूद इसके मूवी को सिल्वर स्क्रीन पर देखना लोग पसंद कर रहे हैं। न सिर्फ इंडिया में, बल्कि विदेश में भी मूवी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। नॉर्थ अमेरिका में मूवी ने अच्छा बिजनेस कर डाला है।
फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि नॉर्थ अमेरिका में फिल्म एनिमल ने छह मिलियन डॉलर (49 मिलियन, 99 लाख, 26 हजार 900 रुपये) की कमाई कर डाली है। सोमवार को फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होगी।
Unstoppable.. All guns blazing! 💥💥#Animal has officially crossed the $6 million mark at North America box office! 💪
The numbers are still soaring and it will cross many more milestones 🤘🔥
🇺🇸 Release by @NirvanaCinemas & @MokshaMovies#AnimalManiaBegins #AnimalTheFilm… pic.twitter.com/NUdYxb1HE5
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 4, 2023
बॉबी देओल की परफॉर्मेंस ने लूटी वाहवाही
फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग के अलावा बॉबी देओल की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है। वह गूंगे विलेन बने हैं। एक भी डायलॉग बोले बिना ही वह अपनी परफॉर्मेंंस से लाइमलाइट लूटने में कामयाब रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ तक का बिजनेस कर डाला है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कुल कमाई 360 करोड़ हो गई है। जिस रफ्तार से फिल्म का कलेक्शन ग्राफ बढ़ रहा है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते मूवी 400 करोड़ के करीब की कमाई कर ले जाएगी।