Move to Jagran APP

Animal Box Office Day 25: बॉक्स ऑफिस पर इतनी जल्दी हार नहीं मानेगी 'एनिमल', 25वें दिन की तगड़ी कमाई

Animal Box Office Day 25 Collection एनिमल सिनेमाघरों में एक दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सैम बहादुर के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ली थी। सालार और डंकी की रिलीज के बाद जहां हर किसी को यही लगा था कि फिल्म का सफर खत्म हो जाएगा तो वहीं दो बड़ी फिल्मों की मौजूदगी में भी एनिमल ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खुद को संभाल लिया है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 26 Dec 2023 10:17 AM (IST)
Hero Image
एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 25वें दिन किया टोटल इतना कलेक्शन / फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Box Office Day 25 Collection: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग एक महीना पूरा होने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने वाली संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी इस साल 'जवान' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करके एक इतिहास रचा।

जब शाह रुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो बस सबको यही लगा था कि अब बॉक्स ऑफिस पर एनिमल दम तोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

संडे को फिल्म के बिजनेस में भले ही गिरावट आई, लेकिन सोमवार को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने एक बार फिर से खुद को बॉक्स ऑफिस पर संभाल लिया।

25वें दिन गिरते-गिरते संभल गई 'एनिमल'

एनिमल सिर्फ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)के करियर के लिए ही नहीं, बल्कि बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों के करियर में भी मील का पत्थर साबित हुई। आते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कहर मचाया था कि टाइगर 3 जैसी फिल्में डर से थर-थर कांप गयी थी।

यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection 24: 'डंकी' और 'सालार' ने मिलकर निकाला एनिमल का दम, संडे को ठंडा रहा कलेक्शन

'डंकी' और 'सालार' की वजह से फिल्म ने 24वें दिन यानी कि रविवार को कम बिजनेस किया, लेकिन अगर सोमवार के कलेक्शन की बात की जाए, तो एनिमल ने खुद को संभाल लिया है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक Animal Movie ने सोमवार को सिंगल डे पर हिंदी भाषा में ही लगभग 1.72 करोड़ का बिजनेस किया है, जो 25वें दिन के हिसाब से काफी अच्छा है।

एनिमल ने 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई-

एनिमल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 869.85 करोड़ रुपए
एनिमल इंडियन बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन 537.89 करोड़ रुपए
एनिमल इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 638.85 करोड़ रुपए
एनिमल हिंदी भाषा सिंगल डे कलेक्शन 1.72 करोड़ रुपए
एनिमल हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन  488.11 करोड़ रुपए
एनिमल ओवरसीज कलेक्शन 231 करोड़ रुपए

डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में एनिमल की हुई इतनी कमाई

एनिमल का सबसे अच्छा कलेक्शन अगर हिंदी के अलावा किसी भाषा में हुआ है, तो वह तेलुगु है। इस फिल्म ने तेलुगु भाषा में 24 दिनों के अंदर 44.19 करोड़ की कमाई की है। 25 दिन के कलेक्शन को मिलाकर हिंदी में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म का कलेक्शन अब तक 488.11 करोड़ तक पहुंच चुका है।

इसके अलावा तमिल भाषा में अब तक मूवी की कमाई 4.75 करोड़ रुपए तक पहुंची हैं। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक नेट कलेक्शन 537.89 करोड़ तक का किया है, जबकि वर्ल्ड वाइड फिल्म की कमाई 869.85 करोड़ तक पहुंच गयी है।

यह भी पढ़ें: Animal Box Office: 'सालार' की सुनामी के बीच अमेरिका में 'एनिमल' का राज, ताबड़तोड़ कमाई से रच डाला ये इतिहास