Animal Worldwide Collection Day 11: ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की धूम, आमिर की फिल्म को कुचलने से थोड़ी ही दूर
Animal Worldwide Collection Day 11 रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल का डंका पूरी दुनिया में बजते देखने को मिल रहा है। हर तरफ इस मूवी के चर्चे हैं। 1 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म धड़ाधड़ कलेक्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। फिल्म ने 11वें दिन भी ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की है। एनिमल एक और आंकड़े को पार करने के करीब है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 12 Dec 2023 12:39 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Worldwide Collection Day 11: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'एनिमल' दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हर दिन मूवी बुलेट की रफ्तार से कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। 10 दिनों में 700 करोड़ का सपूड़ा साफ करने वाली 'एनिमल' ने 11वें दिन भी बेहतर कलेक्शन किया है।
तेजी से आगे बढ़ रही 'एनिमल'
इंडिया में 'एनिमल' 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बहुत करीब है। वहीं, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मूवी 750 करोड़ के करीब पहुंच गई है। कमाल की बात ये है कि एनिमल फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में हर दिन एक आंकड़े को पार करती जा रही है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 11वें दिन 20.52 करोड़ का सिंगल डे ग्लोबल कलेक्शन किया है। इस लिहाज से फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 737.98 करोड़ पर आ रुका है।
Rewriting Box-office Records 💥
Book your Tickets 🎟️https://t.co/kAvgndK34I#AnimalTakesOverTheNation #AnimalInCinemasNow #Animal #AnimalHuntBegins #BloodyBlockbusterAnimal #AnimalTheFilm @AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23… pic.twitter.com/hj6mnq9oCo
— Animal The Film (@AnimalTheFilm) December 12, 2023
इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से थोड़ी ही दूर
10वें दिन तक 'एनिमल' ने 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ने 717.46 करोड़ का कलेक्शन करते हुए सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जो कि 685.19 करोड़ था। अब 'एनिमल' मूवी आमिर खान की 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ने के थोड़ी दूर है। पीके फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 769 करोड़ तक था।
'एनिमल' का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
- पहला दिन- 116 करोड़
- दूसरा दिन- 236 करोड़
- तीसरा दिन- 356 करोड़
- चौथा दिन- 425 करोड़
- पांचवां दिन- 481 करोड़
- छठवां दिन- 527.6 करोड़
- सातवां दिन- 563.3 करोड़
- आठवां दिन- 600.67 करोड़
- नौवां दिन- 660.89 करोड़
- दसवां दिन- 717.46 करोड़