Animal Worldwide Collection: एनिमल का टूटा सपना, मोटी कमाई के बावजूद सलमान की मूवी का नहीं कर पाई बाल भी बांका
Animal Worldwide Box Office Collection रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर एनिमल की शुरुआत इंडिया के अलावा वर्ल्डवाइड भी बहुत ही धमाकेदार हुई थी। हालांकि अब इस फिल्म का बिजनेस धीरे-धीरे कम होने लगा है। आमिर की तीन फिल्मों का रिकॉर्ड भले ही एनिमल ने ब्रेक कर दिया हो लेकिन सलमान खान की इस मूवी के रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना इसका टूट गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Worldwide Collection: 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया। अभी भी 'डंकी' और 'सालार' के बीच एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है।
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करने के साथ ही वर्ल्डवाइड भी एनिमल ने कई फिल्मों को धोबी पछाड़ दिया। फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 34 दिन पूरे हो चुके हैं।
दुनियाभर में रणबीर-बॉबी की फिल्म 900 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि, मोटी कमाई के बावजूद संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये मूवी सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।
'एनिमल' ने अब तक वर्ल्डवाइड कर ली है इतनी कमाई
एनिमल दुनियाभर में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस मूवी ने आते ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया था। शाह रुख खान की जवान के बाद 'एनिमल' वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के क्लब में बहुत ही जल्दी शामिल हो गयी थी।
यह भी पढ़ें: Animal Box Office Day 33: साल बीतने के साथ ही 'एनिमल' ने रचा बड़ा इतिहास, इस फिल्म को भी दिया धोबी पछाड़
हालांकि, वक्त बीतने के साथ फिल्म का कलेक्शन दुनियाभर में धीरे-धीरे घट गया, लेकिन फिल्म 900 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गयी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनिमल ने 34 दिनों में 895 करोड़ का बिजनेस कर डाला है।
सलमान खान की इस मूवी का बाल भी बांका नहीं कर पाई 'एनिमल'
रणबीर कपूर- बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही आमिर खान (Aamir Khan)की तीन फिल्मों को पछाड़ दिया हो, लेकिन सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड तोड़ने का सपना संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का अधूरा ही रह गया है।- एनिमल वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 895.4 करोड़ रुपए
- एनिमल ओवरसीज कलेक्शन- 243 करोड़ रुपए