Article 370 Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है 'आर्टिकल-370' का जलवा, मंगलवार को भी बरसी कृपा
Yami Gautam की फिल्म Article 370 बॉक्स ऑफिस पर इतनी जल्दी हार मानने के लिए तैयार नहीं है। 73 करोड़ कमाने के बाद दुनियाभर में ये फिल्म जहां 100 करोड़ पर अपनी निगाहें टिकाकर बैठी है तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी फिल्म बड़ी मजबूती से टिकी हुई है। मंगलवार का दिन भी आर्टिकल-370 के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यामी गौतम (Yami Gautam) की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'आर्टिकल-370' बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से भाग रही है। क्रैक और तेरी बातों में ऐसा उलझा जैसा सहित कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सफलता का एक नया इतिहास लिखने की तैयारी में बैठी है।
दो फीमेल लीड्स एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियामणि ने आर्टिकल-370(Article 370) की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। अन्य फिल्मों को मुकाबले वर्किंग डेज पर भी आर्टिकल-370 ने बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। सोमवार के बाद इस फिल्म पर मंगलवार को भी कृपा बरसी और मूवी ने एक अच्छा कारोबार किया।
मंगलवार को आर्टिकल 370 के खाते में आए इतने करोड़
यामी गौतम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी हैं, जो अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती हैं। यही वजह है कि लोग एक्ट्रेस को अलग-अलग किरदार में पसंद कर रहे है और मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है।यह भी पढ़ें: Article 370 Collection Day 11: यामी गौतम की आर्टिकल-370 ने गड़ाई 100 करोड़ पर नजर, मंडे को ताबड़तोड़ हुई कमाई
आर्टिकल 370 ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.75 करोड़ की कमाई की थी और इसी आंकड़े के साथ मंगलवार को भी 'आर्टिकल-370' मजबूती से टिकी रही। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.75 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया है।
आर्टिकल 12 डेज कलेक्शन
- पहला दिन - 5.9 करोड़ रुपए
- दूसरा दिन - 7.4 करोड़ रुपए
- तीसरा दिन - 9.6 करोड़ रुपए
- चौथा दिन - 3.25 करोड़ रुपए
- पांचवा दिन - 3.3 करोड़ रुपए
- छठा दिन - 3.15 करोड़ रुपए
- सातवां दिन - 3 करोड़ रुपए
- आठवां दिन - 3 करोड़ रुपए
- नौंवा दिन - 5.5 करोड़ रुपए
- दसवां दिन - 6.5 करोड़ रुपए
- ग्याहरवा दिन - 1.75 करोड़ रुपए
- बारहवां दिन - 1.75 करोड़ रुपए
- टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 54.35 करोड़ रुपए