Cinema Lovers Day 2024: सिनेमा के शौकीनों के लिए खुशखबरी! शुक्रवार को घटे दामों पर देखें आर्टिकल 370 और क्रैक
सिनेमाघरों में इस हफ्ते Cinema Lovers Day मनाया जा रहा है जिसके तहत पीवीआर आइनॉक्स (PVR Inox) ने टिकटों की कीमत में भारी कटौती की है। इस शुक्रवार सभी नई और पुरानी फिल्मों घटे दामों पर देखी जा सकती हैं। शुक्रवार को Article 370 और Crakk रिलीज हो रही हैं। इन दोनों के साथ पुरानी फिल्मों को भी घटे दामों पर देखा जा सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स में सिनेमा लवर्स डे (Cinema Lovers Day) मनाया जा रहा है, जिसके तहत सभी फिल्मों के टिकटों के दाम घटा दिये गये हैं। पीवीआर की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, 23 फरवरी को हर फिल्म के टिकट की कीमत 99 रुपये रहेगी। इसमें प्रीमियम फॉरमेट्स और रेक्लाइनर्स शामिल नहीं हैं।
टैक्स अलग से लागू होंगे, जिसके साथ टिकट की कीमत बढ़ सकती है। यह ऑफर चुनिंदा शहरों में ही लागू होगा। विस्तृत जानकारी के लिए पीवीआर सिनेमाज की वेबसाइट विजिट की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: OTT Releases: हाथी दांत के तस्करों से लेकर 'शीना बोरा मर्डर केस' की कहानी, इस हफ्ते ओटीटी पर Crime का बोलबाला
शुक्रवार को रिलीज हो रहीं ये फिल्में
इस शुक्रवार यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370, विद्युत जाम्वाल की क्रैक जीतेगा तो जीयेगा और ऑल इंडिया रैंक रिलीज हो रही हैं। वहीं, शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया भी इस हफ्ते घटी कीमतों पर देखी जा सकती है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर अगर अभी तक नहीं देख सके हैं तो अब इसे देखने का बढ़िया मौका है।यह भी पढ़ें: Movies In Cinemas- फरवरी के आखिरी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस की गर्मी बढ़ाने आ रहीं 'क्रैक' और 'आर्टिकल 370'
हॉलीवुड फिल्में मैडम वेब, द होल्डोवर्स, बॉब मारले और ऑस्कर नॉमिनेटेड द टीचर्स लाउंज भी सिनेमा लवर्स डे पर सिनेमाघरों में देखी जा सकती हैं। इन सभी के टिकटों की कीमत भी 99 रुपये से ही शुरू होगी। अगर लग्जरी सीटों पर बैठकर फिल्में देखना चाहते हैं तो 199 रुपये से टिकटों की कीमत शुरू हो रही है। वहीं, आइमैक्स, 4डीएक्स, एमएक्स4डी, स्क्रीनएक्स जैसे फॉर्मेट्स में टिकटों की कीमत 199 रुपये से लेकर 499 रुपये तक रहेगी।