Move to Jagran APP

Avatar 2 Collection Day 4: 'दृश्यम 2' सहित इन फिल्मों को अवतार 2 ने छोड़ा पीछे, बनी दूसरी बेस्ट हॉलीवुड फिल्म

Avatar 2 Collection Day 4 जेम्स कैमरून ने साल 2022 खत्म होने से पहले दर्शकों को अवतार 2 जैसी बेहतरीन फिल्म का प्री-क्रिसमस गिफ्ट दिया है। यह फिल्म रिलीज के 11 दिनों में ही 300 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है।

By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2022 08:57 AM (IST)
Hero Image
Still Image from Film Avatar The Way of Water
नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar 2 Collection Day 4 टिकट विंडो पर जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की दहाड़ जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन बीत चुके हैं और 'दृश्यम 2' की आंधी के बीच भी इसका जलवा बरकरार है। हॉलीवुड से आई यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि थिएटर आए दिन हाउसफुल ही हैं। जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने इंडिया में अच्छा बिजनस किया है और एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के मेजर कलेक्शन्स साउथ से आ रहे हैं, जिसकी इंडियन कलेक्शन्स में 50 प्रतिशत तक की भागीदारी है। यह क्लेम बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर है। बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के बाद आइये जानते हैं कि 10वें दिन यानी कि रिलीज के दूसरे सोमवार फिल्म का कारोबार कितने करोड़ पर आकर रुका।

300 करोड़ के करीब पहुंची कमाई

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने भारत में अब तक 252.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक दूसरे सोमवार को फिल्म ने 11.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ यह फिल्म भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने 2018 में रिलीज हुई 'एवेंजर्स इनफिनिटी वार' के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन अवतार 2 फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के कलेक्शन से काफी दूर है। एवेंजर्स एंडगेम ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 373.22 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था।

हिंदी फिल्मों को छोड़ रही पीछे

'अवतार 2' सिर्फ हॉलीवुड की ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड की फिल्मों को भी पीछे छोड़ रही है। 'अवतार 2' ने इस साल हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'भूल भुलैया 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'दृश्यम 2' और 'कश्मीर फाइल्स' को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: Avatar 2 vs Drishyam 2: अवतार 2 को कड़ी टक्कर दे रही अजय देवगन की 'दृश्यम 2', सोमवार की कमाई में जबरदस्त उछाल

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: मनोरंजन का पैरलल मीडियम है ओटीटी प्लेटफॉर्म, जानें डिजिटल पर डायरेक्ट रिलीज फिल्मों का गणित