Move to Jagran APP

Avatar The Way of Water की टिकटों की बिक्री के दौड़ में भारत का चीन और अमेरिका के साथ मुकाबला!

Avatar The Way of Water Collection अवतार 2 की टिकटें भारत में भी ज्यादा बिकी है। इसके चलते यह अमेरिका और चीन से ही पीछे है। वहीं इसने शुक्रवार को भारत में 6 मिलियन डॉलर का व्यापार किया है।

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 17 Dec 2022 11:06 PM (IST)
Hero Image
Avatar The Way of Water Collection: अवतार 2 फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar The Way of Water Collection: जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर 13 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। वहीं फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिली है जो कि विश्व स्तर पर छठे नंबर पर है जबकि पांच अन्य देशों में फिल्म बुधवार को ही रिलीज हुई है। 

अवतार 2 ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है

अवतार 2 ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। बुधवार को इस फिल्म में 180 मिलियन डॉलर का व्यापार किया था और पूरे विश्व में यह साढ़े 400 मिलियन डॉलर का व्यापार कर सकती है। इस फिल्म ने भारत में अकेले 6 मिलियन डॉलर की कमाई पहले दिन कर ली है जो कि इस फिल्म के लिए छठवां सबसे बड़ा मार्केट साबित हो रहा हैl

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan सलमान खान की इस फिल्म को करते हैं पसंद, फैन के प्रश्न पूछने पर किया खुलासा

एक दिन के बिजनेस की बात करें तो भारतीय बाजार तीसरे नंबर पर है

अगर 1 दिन के बिजनेस की बात करें तो भारतीय बाजार तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर नॉर्थ अमेरिका और दूसरे पर चीन है। नॉर्थ अमेरिका में 36 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। वहीं चीन में 20 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। वहीं यूनाइटेड किंगडम, साउथ कोरिया, फ्रांस और जर्मनी भारत से कमाई के मामले में पीछे हैं। यूनाइटेड किंगडम में 4.5 मिलियन डॉलर, साउथ कोरिया में 3.25 मिलियन डॉलर, फ्रांस में 2.90 मिलियन डॉलर की कमाई की गई हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Extension: सलमान खान के शो बिग बॉस 16 को मिला एक्सटेंशन, पढ़ें कब तक चलेगा शो

फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर की भारत में 2.30 मिलियन टिकटें बिकी हैं

नॉर्थ अमेरिका और चीन भारत से आगे हैं लेकिन जब टिकट बेचने की बात आती है तो फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर की भारत में 2.30 मिलियन टिकटें बिकी हैं और यह आंकड़ा गुरुवार का है जबकि नॉर्थ अमेरिका में 2.7 मिलियन और चीन में 2.55 लाख टिकटें बिकी है। लोगों को यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि भारत में यह फिल्म 4 हजार स्क्रीन में रिलीज हुई है जबकि नॉर्थ अमेरिका में यह 15 हजार और चीन में 45 हजार से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज हुई है। भारत हॉलीवुड की फिल्मों के लिए एक बड़ा मार्केट रहा है लेकिन यह पहली बार है जब नॉर्थ अमेरिका और चीन के मुकाबले भारत टिकट बिक्री के मामले में स्पर्धा हो रही है।