Avatar 2 VS Avengers Endgame: क्या एवेंजर्स एंडगेम का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ पाएगी अवतार 2, ये हैं टॉप 10 फिल्में
Avatar 2 Box Office अवतार द वे ऑफ वाटर की रिलीज को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। फिल्म को लेकर भारत में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है जिसका अंदाजा इसके टिकटों की एडवांस सेल से लगाया जा सकता है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 15 Dec 2022 06:56 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar The Way Of Water VS Avengers Endgame Box Office: जेम्स कैमरून की अवतार द वे ऑफ वाटर की रिलीज का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है। शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसी के साथ सबकी नजरें बॉक्स ऑफिस पर टिक गयी हैं। पिछले कुछ सालों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मारवल की फिल्मों का बोलबाला रहा है।
खासकर, सुपरहीरो सीरीज की फिल्मों ने बेहतरीन कमाई की है। भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी एवेंजर्स एंडगेम के नाम ही दर्ज है। अब अवतार- द वे ऑफ वाटर की रिलीज के बाद यह परिदृश्य बदलने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि अवतार 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नये कीर्तिमान बना सकती है। भारत में अवतार 2 से जिन दो फिल्मों के रिकॉर्ड्स को खतरा हो सकता है, वो हैं केजीएफ 2 और एवेंडर्स एंडगेम।
क्या एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़ सकेगी अवतार 2?
भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड 2019 में रिलीज हुई मारवल की एवेंजर्स एंडगेम के नाम है, जिसने 53.10 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी। किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए भारत में यह रिकॉर्ड ओपनिंग है। तीन साल बाद भी ओपनिंग का यह रिकॉर्ड कायम है।यह भी पढ़ें: OTT Web Series & Movies- सिनेमाघरों में 'अवतार 2' तो ओटीटी पर 'गोविंदा नाम मेरा', देखें इस हफ्ते की पूरी लिस्ट
Photo-Twitterहालांकि, 2020 और 2021 पैनडेमिक के नाम रहने की वजह से थिएटर्स या तो बंद रहे या पचास फीसदी क्षमता के साथ चले। ऐसे में फिल्मों से ऐसे रिकॉर्ड बनाने या तोड़ने की उम्मीद भी किसी ने नहीं की थी। अब हालात पहले की तरह सामान्य हैं। थिएटर पूरी क्षमता के साथ चल रहे हैं तो लोग भी सिनेमाघरों में जाने के लिए तैयार हैं।
अवतार 2 की एडवांस बुकिंग के आंकड़े जो संकेत दे रहे हैं, उससे ट्रेड जानकार अनुमान लगा रह हैं कि फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन का भारत में एंडगेम के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर सकती है। कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म ने चार लाख से अधिक टिकटों की एडवांस सेल कर रही है, जिससे लगभग 16 करोड़ रुपये पहले ही जुटाये जा चुके हैं।
Top 10 Opening Day Collections In India
अगर, भारत में हॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शंस की बात करें तो टॉप 10 की लिस्ट इस प्रकार बनती है-- एवेंजर्स एंडगेम- 53.10 करोड़
- स्पाइडरमैन नो वे होम- 32.67 करोड़
- एवेंजर्स इनफिनिटी वार- 31.30 करोड़
- डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस- 28.35 करोड़
- थॉर- लव एंड थंडर- 18.20 करोड़
- फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स हॉब्स एंड शॉ- 13.15 करोड़
- कैप्टन मारवल- 12.75 करोड़
- ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर- 11.96 करोड़
- डेडपूल 2- 11.25 करोड़
- द लायन किंग 11.06 करोड़