Avatar 2 Box Office: दुनिया की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'अवतार- द वे ऑफ वाटर'
Avatar The Way Of Water Worldwide Box Office Collection जेम्स कैमरून की फिल्म दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत में भी यह सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में पहले पायदान पर आ गयी है। (Photo- Film PR Team)
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 19 Jan 2023 09:27 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar The Way Of Water 6th Highest Grosser Worldwide: जैसी उम्मीद की जा रही थी, वैसा ही हुआ। जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर ने दुनियाभर में अपनी कमाई से तहलका मचा दिया है। अवतार 2 ने सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की टॉप फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म आने वाले वीकेंड तक 2 बिलियन डॉलर का पड़ाव पार कर जाएगी।
अवतार द वे ऑफ वाटर 1.928 बिलियन डॉलर का कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर चुकी है और इसके ही यह दुनिया की छठी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। वैरायटी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अवतार 2 ने मारवल स्टूडयो की स्पाइडरमैन- नो वे होम (1.91 बिलियन डॉलर) को रिप्लेस करके ये पोजिशन हासिल की है। अवतार द वे ऑफ होम दिसम्बर के मध्य में रिलीज हुई थी।
वीकेंड स्पेशल सॉन्ग किया रिलीज
भारत में फिल्म 16 दिसम्बर को सिनेमाघरों में उतरी थी। क्रिसमस की छुट्टियों में फिल्म ने अच्छा कारोबार किया था। इस पड़ाव को सेलिब्रेट करने के लिए वीकेंड स्पेशल म्यूजिक वीडियो नथिंग इज लॉस्ट जारी किया गया है। इसके साथ किरदारों के कॉस्ट्यूम्स जारी किये गये हैं।यह भी पढ़ें: Movie Ticket Price- 20 जनवरी को मनाया जा रहा सिनेमा लवर्स डे, 99 रुपये में देखिए 'अवतार 2' समेत ये फिल्में
अवतार द वे ऑफ वाटर की कहानी पहली फिल्म के लगभग एक दशक बाद शुरू होती है। अवतार 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी भी लगभग इतने ही साल आगे बढ़ गयी है। जेक और नेयतिरी के बच्चे बड़े हो गये हैं, मगर पुरानी दुश्मनी क बार फिर लौटती है और उनके सुखी जीवन को झकझोर देती है।
दुनिया की टॉप 5 फिल्में
अगर दुनिया की टॉप फिल्मों की बात करें तो पहले स्थान पर अवतार ही है, जिसने अब तक 2.9 बिलियन डॉलर की कमाई वर्ल्डवाइड की है। एवेंजर्स एंडगेम ने 2.7 बिलियन डॉलर कमाये थे। टाइटैनिक 2.1 बिलियन डॉलर कमाकर तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर 2.069 बिलियन डॉलर के साथ स्टार वार्स- द फोर्स अवेकंस और पांचवें पर 2.048 बिलियन डॉलर के साथ एवेंजर्स इनफिनिटी वार है।- अवतार- 2.93 बिलियन डॉलर
- एवेंजर्स एंडगेम- 2.7 बिलियन डॉलर
- टाइटैनिक- 2.1 बिलियन डॉलर
- स्टार वार्स- द फोर्स अवेकंस- 2.069 बिलियन डॉलर
- एवेंजर्स इनफिनिटी वार- 2.048 बिलियन डॉलर