Avatar 2: 13 साल पहले अवतार ने बॉक्स ऑफिस पर रचा था इतिहास, आमिर खान की फिल्म से हुई थी टक्कर
Avatar Box Office अवतार दुनिया की उन फिल्मों में शामिल है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाने के साथ लोगों के दिलों में भी जगह बनायी थी। अब इसका दूसरा भाग सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है तो एक बार फिर पहले भाग की यादें ताजा हो गयी हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 15 Dec 2022 02:30 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आखिरकार, इंतजार खत्म होने जा रहा है और शुक्रवार को अवतार द वे ऑफ वाटर सिनेमाघरों में पहुंच रही है। सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर काफी बातें हो रही हैं और जेम्स कैमरून की जमकर तारीफें हो रही हैं। अवतार 2 से ट्रेड को भी काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अवतार मौजूदा दौर की उन फिल्मों में शामिल हैं, जिन्होंने सिनेमा में कहानी और किरदारों के साथ तकनीक की जुगलबंदी को सफलता के साथ पेश किया और ऐसा संसार रचा, जिसकी कल्पना करना भी आसान नहीं।
यही वजह है कि 13 सालों बाद भी अवतार लोगों की यादों में बसी है। अवतार उन चंद हॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल है, जिनकी भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अब अवतार 2 की रिलीज से पहले वो यादें ताजा हो रही हैं, जब 2009 में अवतार देश में रिलीज हुई थी। य भी पढ़ें: हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग 'एवेंजर्स एंडगेम' के नाम, क्या 'अवतार 2' तोड़ेगी थैनोस का रिकॉर्ड?
18 दिसम्बर को थिएटरों में आयी थी अवतार
भारतीय सिनेमाघरों में जेम्स कैमरून की फिल्म क्रिसमस से ठीक एक हफ्ता पहले 18 दिसम्बर को रिलीज हुई थी। फिल्म के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज था, जिसके चलते अवतार ने रिलीज के पांच हफ्तों में ही 101 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।भारत में यह पहली हॉलीवुड फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ के पड़ाव को पार किया हो। फिल्म को सबसे ज्यादा कलेक्शन अंग्रेजी वर्जन से ही मिला था, जिसने 50.50 करोड़ जुटाये थे। हिंदी डब वर्जन से लगभग 26 करोड़ और तमिल-तेलुगु डब फिल्मों से लगभग 24 करोड़ का नेट कलेक्शन हुआ था।