Avengers Endgame Box Office: सारे रिकॉर्ड्स टूटे, एवेंजर्स एंडगेम की तीन दिन में इतनी कमाई
Avengers Endgame Box Office Collection Day 3 माना जा रहा है कि ये फिल्म भारत में 500 करोड़ रूपये तक की कमाई कर लेगी l
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 30 Apr 2019 12:23 PM (IST)
मुंबई। हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame एवेंजर्स एंडगेम ने भारत के बॉक्स ऑफ़िस को तीसरे दिन भी तहस नहस कर दिया और पहले वीकेंड में 157 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर एक रिकॉर्ड बना दिया है l
रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में 157 करोड़ 20 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है l फिल्म को तीसरे दिन 52 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई हुई है l फिल्म को तीनों भाषाओँ में मिला कर पहले दिन 53 करोड़ 30 लाख रूपये और दूसरे दिन 51 करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ था l इस फिल्म का पहले वीकेंड में ग्रॉस कलेक्शन भी 187 करोड़ 14 लाख रूपये हो गया है l एवेंजर्स एंडगेम को अपने प्रीक्वल यानि एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर से पहले वीकेंड में करीब 67 प्रतिशत ज़्यादा कलेक्शन मिला है l इनफिनिटी वॉर ने पहले तीन दिन में 2000 स्क्रीन्स पर 94 करोड़ 30 लाख रूपये की कमाई की थी l
एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि ये थैनोस के ख़िलाफ़ मार्वल सुपरहीरोज़ की आख़िरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोलेंगे l इस बार भी आपको इनफिनिटी वॉर की तरह रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे नज़र आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Avengers Endgame Box Office : कमाई की ऐसी सुनामी India में कभी देखी ही नहीं
भारत में इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु को मिला कर 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है l एवेंजर्स एंडगेम को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया गया ।
माना जा रहा है कि ये फिल्म भारत में 500 करोड़ रूपये तक की कमाई कर लेगी क्योंकि इस फिल्म को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के आने के पहले दो हफ़्ते का खुला मैदान मिलेगाlइस फिल्म के पिछले भाग एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 31 करोड़ 30 लाख से ओपनिंग ली थी। तब उसे भारत में 2000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया, जिसमें से एक हजार के करीब थियेटर्स में ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु के डब वर्जन में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले वीकेंड में 94 करोड़ 30 लाख रूपये और कुल 227 करोड़ 43 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।
भारत में अब तक हॉलीवुड की फिल्मों की कमाई का ऐसा लेखाजोखा है - जंगल बुक - 187.40 करोड़ रूपये फास्ट एंड द फ्यूरियस 7 – 108 करोड़ रूपये जुरासिक वर्ल्ड – 101 करोड़ रूपये फेट ऑफ द फ्यूरियस – 86.23 करोड़ रूपये एवेंजर्स द एज़ ऑफ अल्ट्रोन – 80 करोड़ रूपयेएवेंजर्स एंडगेम, एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर का सीधा सीक्वल है और साथ ही मार्वल कॉमिक्स किरदारों पर बनी पूरी सीरीज़ का आख़िरी भाग, जिनमें मार्वलस द एवेंजर्स और एवेंजर्स एज़ ऑफ अल्ट्रोन भी शामिल हैं।