BMCM Day 11 Box Office: 'बड़े मियां छोटे मियां' को छुट्टी का मिला भरपूर फायदा, रविवार की कमाई में जबरदस्त उछाल
एक्शन सीन करने में परफेक्ट Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को अजय देवगन की मैदान से टक्कर मिलती दिखी है। हालांकि इसमें बाजी अभी तक बड़े मियां छोटे मियां ने ही मारी। ये फिल्म रिलीज के दूसरे वीक में एंटर कर चुकी है। पहले हफ्ते ठीकठाक कमाई करने के बाद अब फिल्म के सेकंड वीकेंड की कलेक्शन रिपोर्ट आ गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 11: अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' एक्शन और थ्रिलर का भरपूर डोज लेकर हाजिर हुई है। ईद पर रिलीज हुई इस मूवी को अजय देवगन की 'मैदान' ने काफी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बाजी मार ही ली।
'बड़े मियां छोटे मियां' का ओपनिंग वीक शानदार रहा। फिल्म ने बहुत ज्यादा नंबर्स से कमाई तो नहीं की, लेकिन पहले वीक में 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं, रिलीज के दूसरे शनिवार फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखी गई, लेकिन रविवार को इसने ट्रैक पर वापसी की है। 'बड़े मियां छोटे मियां' के 11वें दिन की रिपोर्ट सामने आ गई है।
'बड़े मियां छोटे मियां' ने रविवार को कमाए इतने करोड़
ये फिल्म कोर्ट मार्शल की सजा पा चुके दो जवान कैप्टन फिरोज उर्फ फ्रेडी (अक्षय कुमार) और कैप्टन राकेश उर्फ रॉकी (टाइगर श्रॉफ) की कहानी है। फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। बजट के लिहाज से ये फिल्म इस साल की और इस महीने की भी अब तक की सबसे बड़ी मूवी बताई जा रही है। हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जो बज था, उस लिहाज से इसका कलेक्शन उस उम्मीद तक नहीं पहुंच पाया है।इस बीच 'बड़े मियां छोटे मियां' के रविवार का कलेक्शन सामने आया है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे संडे 2.3 करोड़ तक की कमाई की है। जबकि, शनिवार को फिल्म की कमाई 1.75 करोड़ तक सीमित रह गई थी। इस लिहाज से फिल्म का टोटल बिजनेस 55.35 करोड़ हो गया है।