BMCM Box Office Day 22: फेल हुआ अक्षय- टाइगर का स्टारडम, 'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई देख आ जाएगा तरस
बॉक्स ऑफिस पर बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) की ओपनिंग शानदार रही थी। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई कर ली। हालांकि पहले हफ्ते के बाद बड़े मियां छोटे मियां के बिजनेस की उल्टी गिनती भी शुरू गई। दूसरा हफ्ता खत्म होते- होते फिल्म ने सिर्फ 8 करोड़ कमाए। वहीं तीसरे हफ्ते का कलेक्शन तो बेहद निराशाजनक है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की हालत बिगड़ चुकी है। ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म के बिजनेस की हालत ऐसी है कि तरस आ जाए। बॉक्स ऑफिस पर बड़े मियां छोटे मियां 22 दिन पूरी कर चुकी है। इस फिल्म पर मेकर्स ने करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए हैं, लेकिन लागत के नाम पर ये सिर्फ लाखों में बिजनेस कर पा रही है।
बड़े मियां छोटे मियां की बॉक्स ऑफिस पर हार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों के लिए परेशान करने वाली है। दोनों स्टार्स की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट चुकी हैं। ऐसे में बड़े मियां छोटे मियां का धड़ाम होना इनके करियर पर बुरा असर डालने वाला है।
यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office Day 22: लेबर डे की छुट्टी के बाद गिरा 'मैदान' का बिजनेस, इस बार बॉक्स ऑफिस से होगी छूमंतर?
दूसरे हफ्ते में ही उल्टी गिनती हुई शुरू
बड़े मियां छोटे मियां की ओपनिंग शानदार रही थी। फिल्म ने पहले दिन ही 15 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। वहीं, पहले हफ्ते में कलेक्शन 50 करोड़ के करीब हो गया था। इसके बाद बड़े मियां छोटे मियां की उल्टी गिनती शुरू गई। दूसरा हफ्ता खत्म होते- होते फिल्म ने सिर्फ 8 करोड़ कमाए यानी 50 करोड़ से गिरकर सीधा 8 करोड़ पहुंच गई।
22 दिनों में कमाए बस इतने करोड़
बड़े मियां छोटे मियां की तीसरे हफ्ते में हालत और भी खस्ता नजर आ रही है। इस बार तो बिजनेस करोड़ से लाख में पहुंच गया है। लेटेस्ट बिजनेस की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को देशभर में 40 लाख कमाए हैं। इसके साथ ही रिलीज के 22 दिनों में बड़े मियां छोटे मियां ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 62.45 करोड़ का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-टाइगर की BMCM का राज, कम बिजनेस के बावजूद सबसे आगे