BMCM Day 5 Box Office: नॉन वीकेंड पर धराशायी हुई 'बड़े मियां छोटे मियां', 50 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के बाद ऐसा लग रहा था कि यह मूवी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म को 50 करोड़ कमाने में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bade Miyan Chote Miyan Day 5 Box Office Collection: अजय देवगन की 'मैदान' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को भी रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में अक्षय और टाइगर ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बावजूद भी यह मूवी थिएटर्स में दर्शकों को खींचने में असफल रही।
ईद जैसे बड़े फेस्टिवल पर फिल्में रिलीज करना सलमान और शाह रुख जैसे कई स्टार्स के लिए काफी अच्छा रहा है, लेकिन 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स के लिए शायद ऐसा नहीं हुआ। अपना पहला वीकेंड पूरा करने के बाद अब सोमवार को इसकी कमाई में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। चलिए जानते हैं इसके 5वें दिन का कलेक्शन।
यह भी पढ़ें: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार करने वाली 2024 की दूसरी सबसे तेज फिल्म 'BMCM', 4 दिनों में ताबड़तोड़ कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुई BMCM
अक्षय-टाइगर, साउथ के पृथ्वीराज सुकुमारन जैसी जबरदस्त स्टार कास्ट होने और हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ 5 भाषाओं में रिलीज होने के बावजूद 'बड़े मियां छोटे मियां' कमाई में विफल साबित हो रही है। अपने रिलीज के पहले दिन इस मूवी ने 15.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद लगभग हर दिन फिल्म ने 7 से 9 करोड़ की कमाई की।
मंडे आते-आते अब इसके कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के 5वें दिन सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ इस फिल्म का 5 दिनों का कुल कलेक्शन 43.30 करोड़ रुपये हो गया है।
View this post on Instagram
50 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
जैसे-जैसे फिल्म कमाई कर रही थी, इसे देख कर लग रहा था कि सोमवार या मंगलवार तक फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है, लेकिन अब इसका मंडे का कलेक्शन देख कर ऐसा लग रहा है कि इसे अभी ज्यादा समय लग सकता है।यह भी पढ़ें: BMCM Day 4 Box Office: 'बड़े मियां छोटे मियां' को नहीं मिला वीकेंड का फायदा, चौथे दिन कमाए बस इतने करोड़