Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-टाइगर की BMCM का राज, कम बिजनेस के बावजूद सबसे आगे
बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan Box Office) की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठीक रही। ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 15 करोड़ के साथ खोला। हालांकि 500 करोड़ के भारी- भरकम बजट में बनी फिल्म के लिए ये आंकड़े थोड़ा निराश करने वाले हैं। दूसरे तो हालत और भी खस्ता रही क्योंकि फिल्म का बिजनेस गिरकर सीधा आधा यानी 7 करोड़ गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' का एक्शन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हो रहा है। थिएटर्स में फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते पूरे कर लिए है, लेकिन कमाई के मामले में नई ऊंचाइयां नहीं छू पा रही है, जबकि रिलीज से 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर कई बड़े दावे किए गए थे। हालांकि, यहां एक बात राहत देने वाली है कि कम बिजनेस के बावजूद 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्म से आगे चल रही है।
'बड़े मियां छोटे मियां' ने ज्यादा से ज्यादा बिजनेस करने के लिए हर पैंतरा आजमाया। यहां तक कि ईद का फायदा उठाने के लिए आखिरी वक्त में फिल्म की रिलीज डेट में भी फेरबदल किया गया।यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan: हीरो पर भारी पड़ेगा विलेन, जानें- कौन है साउथ का ये एक्टर जिसने लिया अक्षय-टाइगर से पंगा
कैसी रही BMCM की ओपनिंग ?
'बड़े मियां छोटे मियां' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठीक रही। ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 15 करोड़ के साथ खोला। हालांकि, 500 करोड़ के भारी- भरकम बजट में बनी फिल्म के लिए ये आंकड़े थोड़ा निराश करने वाले हैं। दूसरे तो हालत और भी खस्ता रही, क्योंकि फिल्म का बिजनेस गिरकर सीधा आधा यानी 7 करोड़ गया।