Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 8: बजट निकालने में भी अक्षय की फिल्म के उड़े तोते, गुरुवार को घटी कमाई
Akshay Kumar और टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन एक हफ्ते में ही फिल्म की हालत बिगड़ने लगी है। रिलीज के आठवें दिन इंडिया में फिल्म की कमाई बहुत ही बुरी तरह से गिर गयी। आठ दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई हुई है यहां पर देखें पूरे आंकड़े-
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल भाईजान सलमान खान की कमी पूरी करने के लिए ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 10 अप्रैल को मैदान के साथ सिनेमाघरों में टक्कर ली थी।
खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक्शन से भरपूर ये मूवी दुनियाभर में भले ही गदर मचा रही हो, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' की तरह ही अब एक हफ्ते में बड़े मियां छोटे मियां की हालत भी बिगड़ने लगी है।
गुरुवार को अचानक ही अली अब्बास जफर की ये मूवी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन इंडिया में टोटल कितनी कमाई की चलिए देखते हैं।
बड़े मियां छोटे मियां ने गुरुवार को कमाए इतने करोड़
बड़े मियां छोटे मियां की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। इस फिल्म के पहले वीकेंड को देखते हुए यही लग रहा था कि ये मूवी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सोई किस्मत को जगा देगी और अच्छी कमाई कर लेगी। हालांकि, अब सात दिनों में ही टाइगर श्रॉफ-मानुषी छिल्लर स्टारर इस मूवी की हालत खस्ता होते हुए दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: BMCM Worldwide Collection: बड़े मियां छोटे मियां ने मिलकर मचाया बॉक्स ऑफिस पर हुडदंग, जादुई आंकड़ा छूने को तैयार
बुधवार के कलेक्शन के बाद अब अक्की की मूवी के आठवें दिन की कमाई का अर्ली आंकड़ा भी सामने आ गया है। रिलीज के सातवें दिन 2.55 करोड़ की कमाई करने वाली 'बड़े मियां छोटे मियां' का गुरूवार को कलेक्शन काफी गिर गया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े मियां छोटे मियां ने रिलीज के आठवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 1.60 करोड़ तक की कमाई की है।