Bade Miyan Chote Miyan Day 28: बड़े मियां छोटे मियां की उल्टी गिनती शुरू, 'श्रीकांत' आते ही करेगा सफाया?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा फिल्म बड़े मियां छोटे मियां अब बॉक्स ऑफिस पर अपने आखिरी दिन गिन रही है। 11अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म का हर दिन कलेक्शन घट रहा है। रिलीज के 28वें दिन भी फिल्म का हाल बेहाल रहा। मैदान के बाद अब श्रीकांत भी बड़े मियां छोटे मियां के रास्ते का कांटा बनकर आ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की किस्मत के सितारे बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सोए हुए हैं। ऑडियंस उनकी फिल्मों पर अपना पैसा लगाने के लिए तैयार ही नहीं हो रही हैं। खिलाड़ी कुमार की पिछली कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार हुआ था।
उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से दर्शकों को उम्मीदें थीं। जिस तरह से इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी, उसे देखते हुए यही लगा था कि शायद एक बार फिर से खिलाड़ी कुमार की सोई किस्मत जाग जाएगी।
हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और 10 दिन बाद ही उनकी फिल्म का कलेक्शन गिरने लगा। 'मैदान' के बाद अब बड़े मियां छोटे मियां के रास्ते का कांटा बनकर आ रहा है 'श्रीकांत', जो उनकी फिल्म का सफाया कर देगा।
पाई-पाई कमाने के लिए तरस रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां
बड़े मियां छोटे मियां और मैदान ये दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में ईद के मौके पर 11 अप्रैल को थिएटर्स में आई थीं। शुरुआत में जहां अली अब्बास जफर की एक्शन ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना रौब दिखाया, तो वहीं कुछ दिनों में तख्ता पलट हो गया।
यह भी पढ़ें: BMCM Box Office Day 26: बेहद निराशाजनक है 'बड़े मियां छोटे मियां' का बिजनेस, करोड़ों की फिल्म लाखों में सिमटी
रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने टोटल 2.25 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद जैसे ही सोमवार आया 'बड़े मियां छोटे मियां' करोड़ों से सीधा लाखों में आ गिरी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को रिलीज हुए 28 दिन पूरे हो चुके हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने चौथे बुधवार को हिंदी भाषा में महज 25 लाख का बिजनेस किया है।
बड़े मियां छोटे मियां 28 डेज कलेक्शन-
वर्ल्डवाइड | 109.4 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट कलेक्शन | 64.5 करोड़ रुपए |
ओवरसीज कलेक्शन | 33 करोड़ रुपए |
हिंदी भाषा बुधवार कलेक्शन | 25 करोड़ रुपए |
हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन |