Move to Jagran APP

BMCM Day 13 Box Office: वीक डे में पाई-पाई को तरसी 'बड़े मियां छोटे मियां', 13वें दिन कमाई महज इतनी रकम

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 13 ईद पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे कमाई के मामले में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। रिलीज का दो सप्ताह पूरे करने जा रही इस मूवी के 13वें दिन के कारोबार के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने मंगलवार को कितने नोट छापे हैं।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:47 PM (IST)
Hero Image
13वें दिन बड़े मियां छोटे मियां की इतनी रही कमाई (Photo Credit-X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bade Miyan Chote Miyan Day 13 Box Office Collection: फिल्म बड़े मियां छोटे मियां इस साल की सबसे बड़ी रिलीज मूवीज में एक रही। उम्मीद थी कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ये फिल्म कमाई के मामले में धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाएगी, लेकिन रिलीज से दो सप्ताह पहले ही इस फिल्म ने सभी उम्मीदों को तोड़ दिया है। 

इस बीच बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के 13वें दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है, जो ये बता रही है कि वीक डे में एक बार फिर से ये मूवी कमाई के लिए तरसती दिख रही है। 

बड़े मियां छोटे मियां ने 13वें दिन कमाए इतने करोड़

11 अप्रैल को बड़े मियां छोटे मियां ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ऐसा अंंदाजा था कि ईद पर रिलीज होने की वजह से ये एक्शन थ्रिलर ताबड़तोड़ कलेक्शन से सनसनी मचाएगी। लेकिन ओपनिंग डे पर ही ये मेगा बजट फिल्म 16 करोड़ का कारोबार ही कर सकी।

पहले दिन के बाद से बड़े मियां छोटे मियां दोबारा जबरदस्त कमाई करने में असमर्थ रही है और अब रिलीज के 13 दिन के बाद भी फिल्म का वहीं हाल बना हुआ है। बीते वीकेंड पर करोंड़ों में कमाई करने वाली अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये मूवी अब लाखों में नोट छापने लग गई है।

सैकनिल्क की तरफ से इस मूवी के 13वें दिन की कमाई के आंकड़े पेश किए गए हैं, जिसके आधार पर मंगलवार को इस मूवी ने महज 60 लाख रुपये की इनकम की है, जो अन्य दिनों की तुलना में बेहद कम है। इसके साथ ही अब बड़े मियां छोटे मियां का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57 करोड़ हो गया है। 

क्या बनेगा बड़े मियां छोटे मियां का सीक्वल

अगर आपने डारेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को देखा है तो आपको इस बात की जानकारी होगी, एंड में मूवी को सीक्वल को लेकर हिंट दिया गया है। लेकिन जिस तरह से ये मूवी कमाई के मामले में फेल गुई है, उससे ये सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बड़े मियां छोटे मियां का सीक्वल बनेगा या नहीं। 

ये भी पढ़ें- BMCM Day 11 Box Office: 'बड़े मियां छोटे मियां' को छुट्टी का मिला भरपूर फायदा, रविवार की कमाई में जबरदस्त उछाल