Move to Jagran APP

Barbie Vs Oppenheimer Worldwide Collection: 'बार्बी' के सामने 'ओपेनहाइमर' ने टेके घुटने, सोमवार की जानिए कमाई

Barbie Vs Oppenheimer Worldwide Collection बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ग्रेटा गर्विग की फिल्म बार्बी का राज है। पूरी दुनिया इस फिल्म के रंग में रंग गई है और इस बात का अंदाजा आप फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई से लगा सकते हैं। 21 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ओपेनहाइमर को बार्बी ने पछाड़ दिया है और अब वर्ल्डवाइड कमाई में फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-7 को टक्कर दे रही है।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 25 Jul 2023 11:01 AM (IST)
Hero Image
Barbie Vs Oppenheimer Worldwide Collection After Christopher Nolan Film Leaving Behind Greta Gerwig Movie Target Mission Impossible 7 /Imdb
नई दिल्ली, जेएनएन। Barbie Vs Oppenheimer Worldwide Collection: इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इंडिया में जहां क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, तो वहीं वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में वर्ल्डवॉर-2 पर आधारित इस फिल्म का 'बार्बी' के आगे टिकना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।

सिलियन मर्फी स्टारर ये फिल्म अब तक ग्रेटा गर्विग के निर्देशन में बनी फिल्म 'बार्बी' की कमाई का आधा कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। चलिए बिना देरी किये जानते हैं कि वर्ल्डवाइड इन दोनों बड़ी फिल्मों का सोमवार को कैसा हाल रहा।

'ओपेनहाइमर' ने वर्ल्डवाइड अब तक की इतनी कमाई

क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी वर्ल्डवॉर-2 पर आधारित फिल्म जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक का शुरुआत में काफी बज बना था, जिसका फायदा इस हॉलीवुड फिल्म को एडवांस बुकिंग से लेकर ओपनिंग वीकेंड तक मिला।

हालांकि, पहले वीक में ये फिल्म वर्ल्डवाइड सिर्फ 800 करोड़ का बिजनेस कर पाई। सोमवार को दुनियाभर में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। सोमवार को सिलियन मर्फी और फ्लोरेंस पुघ स्टारर इस फिल्म ने लगभग 630 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया, जिसके बाद फिल्म की दुनियाभर में टोटल कमाई 1, 430 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है।

मिशन इम्पॉसिबल-7 को टक्कर देने के करीब है 'बार्बी'

सिलियन मर्फी की फिल्म 'ओपेनहाइमर' को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने वाली मार्गोट रॉबी और रयान गोस्लिंग स्टारर 'बार्बी' ने टारगेट पर अब टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट वन आ चुकी है। वीकेंड तक 2050 करोड़ का बिजनेस करने वाली ग्रेटा गर्विग की फिल्म चौथे दिन यानी कि सोमवार को वर्ल्डवाइड 710 करोड़ का बिजनेस किया।

चार दिन में ही फैटेंसी वर्ल्ड पर बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 2,760 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है, जबकि 12 जुलाई 2023 को रिलीज हुई टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-7' ने 12 दिनों में दुनियाभर में 3040 करोड़ का बिजनेस किया है।

जिस स्पीड से बार्बी आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि एक्टर और निर्देशक ग्रेटा ग्रेविका की ये फिल्म जल्द ही टॉम क्रूज की फिल्म को भी दुनियाभर की कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी।