Bholaa Box Office Day 12: मंडे टेस्ट में पिछड़ती नजर आई अजय की भोला, लागत निकालने में खून-पसीना करना होगा एक
Bholaa Box Office Collection Day 12 अजय देवगन और तब्बू स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म भोला की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस लगातार निराशाजनक होती जा रही है। वीकेंड के बाद अब फिल्म सोमवार को भी ठीक-ठाक कलेक्शन करने से चूक गई।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 11 Apr 2023 08:17 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अजय देवगन की भोला को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके है। फिल्म कलेक्शन के मामले में उम्मीद पर खरी उतरती हुई नजर नहीं आ रही है। भारी भरकम वीएफएक्स और 3डी में रिलीज हुई भोला का बजट काफी ज्यादा है। ऐसे में फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना बेहद जरुरी हो गया है।
भोला ने आजमाए सारे पैंतरे
भोला ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाने की कोशिश की। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 11 करोड़ 20 लाख का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड पर भोला ने बॉक्स ऑफिस पर छलांग लगाने के लिए सारे पैंतरे आजमाए और ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही है।
दूसरे हफ्ते में फिलसी भोला
वहीं, दूसरे वीकेंड की बात करें तो भोला के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने पहले शुक्रवार यानी 31 मार्च को 7 करोड़ 40 लाख का कलेक्शन किया। वहीं, शनिवार को 12 करोड़ 20 लाख और रविवार को 13 करोड़ 48 लाख की कमाई की।वीकेंड पर निराशाजनक रहा कलेक्शन
भोला के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन की ओर नजर डालें तो फिल्म ने शुक्रवार को यानी 7 अप्रैल को 3 करोड़ 51 लाख की कमाई की, जबकि शनिवार को 3 करोड़ 90 लाख और रविवार को महज 4 करोड़ 90 लाख का कलेक्शन किया। हालांकि, दूसरे हफ्ते में भोला 70 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही।