Box Office Report: अजय देवगन की 'भोला' के आगे निकला 'दसरा' और 'रावणासुर' का दम, 100 करोड़ के लिए मची रेस
Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर बड़े उलटफेर के बाद भी अजय देवगन की भोला ने अपने कदम जमाए हुए हैं। दूसरी तरफ दसरा भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अपना पूरा दम लगा रही है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 13 Apr 2023 08:57 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों का डाउन फॉल शुरू हो चुका है। अजय देवगन की 'भोला', नानी स्टारर 'दसरा' और रवि तेजा की 'रावणासुर' का हाल सिनेमाघरों में बुरा है। 'दसरा' और 'भोला' बहुत ही सुस्त कदमों से 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही हैं, तो 'रावणासुर' की रफ्तार भी पैसेंजर मेल जितनी हो गई है। आइए जानते हैं इन तीनों ही फिल्मो की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...
भोला के आगे सब फेल
अजय देवगन और तब्बू स्टारर भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि फिल्म का कलेक्शन 'दृश्यम 2' जैसा तो बिल्कुल नहीं रहा, लेकिन रिलीज के दो हफ्ते बाद भी ये बाकी सभी फिल्मों पर भारी पड़ रही है। इसने 14वें दिन 1.50 करोड़ कमाए। दो हफ्ते पूरे होने जाने के बाद फिल्म ने 76.99 करोड़ का बिजनेस किया है। 100 करोड़ की तरफ ये जिस धीमी रफ्तार से बढ़ रही है, कहना मुश्किल है कि इसे कब तक मंजिल मिलेगी।
दसरा की बढ़ीं मुश्किलें
साउथ सुपरस्टार नानी की 'दसरा' भी मुश्किलों से गुजर रही है। फिल्म ने रिलीज के दो हफ्ते बाद 55 लाख का बिजनेस किया है और इसका कुल कलेक्शन पहुंच गया है 76.80 करोड़ के पार। दसरा ने अच्छी शुरुआत की थी और इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये जल्द ही 100 के पार पहुंच जाएगी, पर ऐसा हो न सका। वीक डे में तो फिल्म का कलेक्शन और भी गिर गया है।
रावणासुर का भी बुरा हाल
मास महाराज रवि तेजा की रावणासुर ने पहले दिन ही जबरदस्त कलेक्शन कर के लोगों की उम्मीद जगा दी। इसके बाद मानों इसकी कमाई पर ब्रेक लग गया हो। करोड़ों में शुरू हुआ सफर लाखों में पहुंच गया और फिल्म ने 14वें दिन 70 लाख की कमाई की। कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 15.40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि फिल्म को रिलीज हुए अभी 6 दिन ही हुए है और इसको परफॉर्म करने के लिए ये वीकेंड भी बाकी है।