Bholaa Worldwide Box Office Day 14: भोला का कलेक्शन 100 करोड़ के पार, ईद पर अब अजय देवगन की सलमान खान से टक्कर
Bholaa Worldwide Box Office Collection Day 14 अजय देवगन और तब्बू की भोला को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है। वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 13 Apr 2023 09:59 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bholaa Worldwide Box Office Collection Day 14: अजय देवगन की भोला को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके है। वीकेंड पर फिल्म अपना बिजनेस मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं, वर्क डेज में भोला थोड़ी लड़खड़ाते हुए भी नजर आ रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने एक नया माइलस्टोन एचीव किया है।
बंपर ओपनिंग से चूकी भोला
साल 2022 में दृश्यम 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अजय देवगन के फैंस को उम्मीद थी कि उनकी अलगी फिल्म भोला बंपर ओपनिंग करेगी। फिल्म की तगड़ी शुरूआत के लिए शुक्रवार को फिल्में रिलीज करने के चलन से हटते हुए अजय ने भोला को रामनवमी के मौके पर गुरुवार को रिलीज किया।
ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
हालांकि, भोला उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11 करोड़ 20 लाख के साथ खाता खोला। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, लेकिन भोला ने मामला संभालते हुए वीकेंड पर छलांग मारी और ठीक-ठाक कलेक्शन करते हुए लगभग 44 करोड़ कमा लिए।दूसरे हफ्ते में गिरा कलेक्शन
दमदार एक्शन और भारी-भरकम वीएफएक्स वाली भोला के कलेक्शन में दूसरे वीकेंड पर एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 8 अप्रैल यानी शनिवार को 3 करोड़ 51 लाख का कलेक्शन किया, जबकि रविवार को महज 4 करोड़ 90 लाख कमाए। वहीं, सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ और मंगलवार को 1 करोड़ 15 लाख के करीब का कलेक्शन किया।