Bhool Bhulaiyaa 3 Booking: रिलीज से 2 दिन पहले 'भूल भुलैया 3' ने पलट दी बाजी, Singham Again से ज्यादा कमाए नोट
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के रूप में देखने के लिए ऑडियंस के अंदर जितनी उत्सुकता है उससे कई गुना ज्यादा बेसब्री से वह विद्या बालन (Vidya Balan) को मंजुलिका के रूप में देखने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रिलीज से दो दिन पहले हॉरर कॉमेडी ने सिंघम अगेन को मात दे दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। हॉरर कॉमेडी फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था। अब तीसरा क्या कमाल करेगा ये तो 1 नवंबर को ही पता चलेगा।
कार्तिक आर्यन-विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म के सामने अजय देवगन-दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पहाड़ बनकर खड़ी हुई है। दीवाली से चार दिन पहले ही दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी।
भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग की शुरुआत काफी धीमी हुई थी। पहले दिन फिल्म की सिर्फ 14 हजार के करीब टिकट बिकी थी, जिससे 48 लाख के आसपास का कलेक्शन हुआ था। हालांकि, अब रिलीज से बस दो दिन दूर हॉरर कॉमेडी फिल्म ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में कमाल कर दिया है।
1 नवंबर से पहले ही खाते में आए इतने करोड़
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही मल्टीस्टारर फिल्में हैं। दोनों में ही सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं। हालांकि, 'सिंघम अगेन' की टीम में कुछ दिनों पहले 'चुलबुल पांडे' उर्फ सलमान खान की एंट्री की घोषणा करके रोहित शेट्टी एंड टीम ने अपनी तरफ का पलड़ा भारी कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Collection: 'हे हरि राम ये क्या हुआ,' लो आ गया 'भूल भुलैया 3' का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। 28 और 29 को मूवी 'भूल भुलैया 3' से आगे चल रही थी, लेकिन अब बाजी कार्तिक आर्यन की मूवी के फेवर में आ गई है।
bhool bhulaiyaa 3 Poster: Imdb
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी मूवी रिलीज से पहले ही 2.95 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी है, जबकि सिंघम अगेन इससे 1 करोड़ अब भी पीछे चल रही है।दो दिनों में भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग कमाई
भाषा | हिंदी |
फॉर्मेट | 2D |
कमाई | 2.95 करोड़ रुपए |
टिकट बिक्री | 97,474 हजार |
शोज | 5,415 |