Bhool Bhulaiyaa 3: इन शहरों में 'रूह बाबा' और 'मंजुलिका' का चला जादू, एडवांस बुकिंग कमाई में लगाई लंबी छलांग
दीवाली पर इस बार बॉक्स ऑफिस धमाका पहले से ज्यादा तेज होने वाला है। दो सफल फ्रेंचाइजी भूल भुलैया-3 और सिंघम अगेन के बीच सिनेमाघरों में जोरदार टक्कर होने वाली है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। भूल भुलैया 3 की पहले दिन तो ओपनिंग सुस्त रही लेकिन दूसरे दिन पर रिलीज से पहले टिकट बिक्री और कमाई में बड़ा उछाल आया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस मूवी में ऑडियंस को सब चीजें डबल मिलने वाली है। रूह बाबा को जहां एक नहीं दो भूतनियों को हैंडल करना होगा, वहीं ये कन्फ्यूजन भी बढ़ेगी की असली मंजुलिका कौन है।
तीसरे पार्ट को थिएटर में देखने के बाद ऑडियंस हंसते हुए बाहर निकलेगी या फिर नहीं, ये तो दीवाली पर फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा, लेकिन उससे पहले फिल्म का एडवांस बुकिंग कलेक्शन सामने आ चुका है। हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया-3' की अब तक कितनी टिकट बिक्री हुई है और उससे कितनी कमाई हुई है, चलिए देखते हैं फिल्म के आंकड़े:-
भूल भुलैया 3 की अब तक कितनी टिकट बिकी?
कार्तिक आर्यन-विद्या बालन भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग रिलीज के चार दिन पहले शुरू की गई। जिस तरह से हॉरर कॉमेडी मूवी का बज है, उसे देखते हुए यही लग रहा था कि एडवांस बुकिंग ओपन होते ही फिल्म की धड़ाधड़ टिकट बिकेंगी और एक अच्छी कमाई होगी।Kartik Aaryan: Instagram
हालांकि, फैंस के अरमानों पर पानी फिर गया और मूवी की पहले दिन बस 17 हजार के करीब टिकट बिकी, जिससे 48 लाख के तकरीबन कमाई हुई।यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Collection: 'हे हरि राम ये क्या हुआ,' लो आ गया 'भूल भुलैया 3' का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
अब 'भूल भुलैया-3' के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की 29 तारीख की सुबह तक तकरीबन 29 हजार 315 तक की टिकट बिक्री हुई हैं, जिससे फिल्म के खाते में अब तक 75.62 लाख तक हुआ है, जोकि बीते दिन के मुकाबले एक अच्छी कमाई है। दूसरे दिन कमाई में 27 लाख तक की बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा भूल भुलैया 3 की गुजरात में 16.84 लाख, छत्तीसगढ़ में 1.05 लाख, हरियाणा में 1.25 लाख तक का एडवांस बुकिंग कलेक्शन में कारोबार हो गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश में भी फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छी टिकट बिक्री के साथ लाखों में कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Singham Again संग Bhool Bhulaiyaa 3 के क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट, कहा- 'हमारा प्रोडक्ट अच्छा है'
Kartik Aaryan: Instagram
किस शहर में भूल भुलैया 3 की कितनी हुई कमाई?
भूल भुलैया 3 को अब तक 1,812 शोज मिले हैं, जो धीरे-धीरे और भी बढ़ने वाले हैं। कार्तिक आर्यन की मूवी की सबसे ज्यादा टिकट महाराष्ट्र में बिकी हैं, जहां मूवी ने टोटल 15.41 लाख रुपए कमा लिए हैं। उसके बाद मूवी की राजधानी दिल्ली में भी अच्छी-खासी 12.23 लाख तक की कमाई हुई है।भूल भुलैया 3 एडवांस बुकिंग कलेक्शन
भाषा | हिंदी |
फॉर्मेट | 2D |
कमाई | 75.62 लाख |
टिकट बिक्री | 29, 315 |
शोज | 1,812 |