Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 18 : हे हरि राम, ये क्या हुआ! सोमवार के साथ ही बदला पूरा बॉक्स ऑफिस गणित
17 साल बाद मंजुलिका बनकर लौटी विद्या बालन (Vidya Balan) और रूह बाबा कार्तिक आर्यन की जोड़ी दो हफ्तों तक ऑडियंस को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रही। दूसरा रविवार भी फिल्म के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा। अब भूल भुलैया 3 के 18वें दिन का रिजल्ट भी सामने आ चुका है जो निश्चित तौर पर आपको हैरान करने वाला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को सिनेमाघरों में लगे हुए दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो चुका है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अपने डबल रोल के साथ ही ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दिया। मूवी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी।
35 करोड़ से ओपनिंग करने वाली 'भूल भुलैया 3' की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा था। रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने टोटल 6 करोड़ की सिंगल डे पर कमाई की थी।
अब फिल्म के सोमवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और बॉक्स ऑफिस का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। रविवार को धमाका करने वाली कार्तिक आर्यन की मूवी ने मंडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई की, चलिए देखते हैं आंकड़े:
सोमवार को भूल भुलैया 3 के खाते में आए इतने करोड़
भूल भुलैया 2 के बाद तीसरे पार्ट को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी भी निर्देशक अनीस बज्मी ने अपने कंधों पर उठाई। फिल्म की शुरुआती कहानी भले ही डामाडोल थी, लेकिन इस मूवी का क्लाइमैक्स ही ऑडियंस को थिएटर में बांधे रखने के लिए काफी था।
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 17: रूह बाबा की तंत्र विद्या का चला जादू, कमाई का जादुई आंकड़ा हुआ पार
मूवी ने दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर राज भी किया और 'सिंघम अगेन' को सिंहासन के आसपास भी नहीं आने दिया। हालांकि, सिंघम अगेन को पीछे छोड़ने वाली भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर खुद ही हालत खस्ता हो चुकी है।
Photo Credit: Imdb
संडे को 6 करोड़ की कमाई करने वाली ये मूवी सोमवार को 2 करोड़ भी सिंगल डे पर नहीं कमा सकी। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को महज 1.54 करोड़ रुपए सिंगल डे पर कमाए हैं। भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शनवर्ल्डवाइड | 355.5 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट | 251.65 करोड़ रुपए |
ओवरसीज | 78 करोड़ रुपए |
सिंगल डे | 1.54 करोड़ रुपए |