Box Office Report: 'मडगांव एक्सप्रेस' के आगे लड़खड़ाई 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', दो दिन में कारोबार सिर्फ इतना
दो दिन पहले रिलीज हुई फिल्में स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar Box Office) और मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express Box Office) ने पहले दिन बहुत धीमी शुरुआत की थी। एक कॉमेडी मूवी है और दूसरा बायोपिक ऐसे में होली का वीकेंड शानदार बनाने के लिए इन फिल्मों का होना फायदेमंद साबित हो सकता है। शनिवार को कमाई में उछाल भी आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Box Office Report: 22 मार्च को सिनेमाघरों पर रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar) और कुणाल खेमू निर्देशित मडगांव एक्सप्रेस ने दस्तक दी। अलग-अलग जोनर की इन फिल्मों को लेकर खूब क्रेज रहा, लेकिन पहले दिन ही फिल्म का हाल बेहाल हो गया है।
राजनेता और क्रांतिवीर विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म से उन्होंने अपना निर्देशन भी शुरू किया है। फिल्म में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सावरकर की पत्नी के किरदार में नजर आईं। फिल्म को लेकर लम्बे समय से क्रेज था। शुक्रवार को फिल्म ने थिएटर्स में एंट्री मारी।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस
रणदीप हुड्डा की फिल्म को लेकर उम्मीद थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म ने मात्र 1 करोड़ से ओपनिंग की थी। इसके बाद माना जा रहा था कि शायद वीकेंड पर कमाई में जबरदस्त उछाल आए, लेकिन कुछ खास फर्क नहीं हुआ।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने घरेलू बॉक्स ऑफस पर शनिवार को 2.25 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि, सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। हो सकता है कि फिल्म का कारोबार रविवार को और भी सुधर जाए। अभी तक मूवी ने 3.30 करोड़ का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें- Swatantrya Veer Savarkar Review: कुछ जवाब देती, कुछ सवाल उठाती वीरता की कहानी, किरदार में उतर गये रणदीप हुड्डा