Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: नई फिल्मों ने War 2 की निकाली हवा! कूली या परम सुंदरी.. किसके वश में बॉक्स ऑफिस?

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:13 PM (IST)

    New Movies Box Office Collection दो हफ्ते पहले सिनेमाघरों में सुपरस्टार्स से सजी फिल्में वॉर 2 और कूली रिलीज हुई थीं जिन्होंने शुरू में धमाकेदार कलेक्शन किया। अब उन्हें टक्कर देने बॉक्स ऑफिस के मैदान में दो और नई फिल्में आ चुकी हैं। जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस का राजा कौन बन पाया।

    Hero Image
    परम सुंदरी के आगे वॉर 2 का बंटाधार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई की तरह अगस्त का महीना भी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास रहा। फिल्मों ने दर्शकों को मनोरंजन देकर मेकर्स की जेब भर दी। 14 अगस्त को जहां वॉर 2 और कूली रिलीज हुई और अब दो दिन पहले एक रोमांटिक व एक हॉरर मूवी ने दस्तक देते ही हलचल मचा दी है। हालिया डाटा के मुताबिक, किस फिल्म ने कितना कारोबार किया है, यहां जानिए सारी डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म वॉर 2 और रजनीकांत स्टारर मूवी कूली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। इन फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। 15 दिन तक तो इन फिल्मों की कमाई करोड़ों में हुई लेकिन नई फिल्मों के आते ही पुरानी मूवीज का सफाया हो गया है।

    बॉक्स ऑफिस पर वश 2 का जादू

    वॉर 2 और कूली के बाद इसी हफ्ते सिनेमाघरों में गुजराती मूवी वश लेवल 2 (Vash Level 2) और बॉलीवुड मूवी परम सुंदरी (Param Sundari) रिलीज हुई। डरावनी फिल्म वश लेवल 2 को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म ने चार दिन में करीब 6 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, परम सुंदरी ने आते ही सबकी छुट्टी कर दी।

    यह भी पढ़ें- Vash 2 तो कुछ नहीं, OTT की ये हॉरर मूवीज देख लीं तो दहल जाएगा दिल... हनुमान चालीसा पास रखकर ही देखें

    परम सुंदरी दो दिन में निकली सबसे आगे

    29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। दो दिन में ही फिल्म की कमाई 16 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया है। सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि दूसरे दिन कमाई में उछाल आया और कलेक्शन 9 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया।

    कूली-वॉर 2 का ये रहा हाल

    बात करें वॉर 2 और कूली की तो यह फिल्म 18वें दिन परम सुंदरी से पीछे रहीं। अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर 2 तो एक करोड़ भी नहीं कमा पाई और 95 लाख में ही सिमट गई। वहीं, रजनीकांत की फिल्म कूली ने 3 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार किया। 

    यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 Collection Day 1: पहले ही दिन सुपरहीरो मूवी बॉक्स ऑफिस पर लेकर आई सुनामी, ओपनिंग डे पर बरसे नोट

    comedy show banner