'छोटा पैकेट बड़ा धमाका', Box Office पर 'मुंज्या' सहित इन फिल्मों की कामयाबी ने सबको चौंकाया
साल 2024 का आधा सफर समाप्त होने को है। इन 6 महीनों में बड़े पर्दे पर कई फिल्में आईं और गईं। कुछ मेगा बजट की मूवीज इस दौरान बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection 2024) पर औंधे मुंह गिरीं तो कई कम बजट की फिल्मों ने शनादार सफलता हासिल की। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल वो कौन सी मूवीज रहीं जिनकी सक्सेस ने सरप्राइज किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल का छठवां महीना अपने अंतिम दौर में है। कुछ ही दिन में 2024 का आधा सफर समाप्त हो जाएगा। बॉलीवुड फिल्मों के हिसाब से बीते 6 महीने मिलेजुले रहें हैं। इस दौरान कई मेगा बजट की फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहीं, तो कुछ मूवीज ने कल्पना से परे बॉक्स ऑफिस (Box Office Collections 2024)पर प्रदर्शन करके दिखाया।
आज इस लेख में हम आपको इस साल के उन फिल्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी सफलता से हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया।
हनु मैन (Hanu-Man)
इस साल का आगाज हनु-मैन जैसी शानदार तेलुगु मूवीज के जरिए हुआ। निर्देशक प्रशांत वर्मा और एक्टर तेज्जा इस फिल्म ने दर्शकों का दिल बखूबी जीता। मूवी कहानी और वीएफएक्स (VFX) को देख हर कोई प्रभावित हुआ। आलम ये रहा है कि कम बजट वाली हनु-मैन ने कमाई के मामले में जमकर गर्दा उड़ाया।ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Prediction: 100 करोड़ से खाता खोलेगी प्रभास की फिल्म? पढ़ें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
खास बात ये थी की 12 जनवरी को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और इसके सामने कटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस, महेश बाबू की गुंटूर कारम और धनुष की कैप्टन मिलर जैसी कई मूवीज की चुनौती रही। लेकिन इसके बावजूद हनु-मैन ने कामयाबी का परचम लहराया। आईडीबी की रिपोर्ट के अनुसार 40 करोड़ की बजट वाली इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ और वर्ल्डवाइड 296 करोड़ का कलेक्शन किया था।