Move to Jagran APP

Box Office: सिंबा रिलीज़, क्या पहले दिन रणवीर सिंह तोड़ पायेंगे कमाई के सारे रिकॉर्ड

Simmba Box Office Prediction - शादी के बाद रणवीर सिंह की ये पहली और सारा के करियर की दूसरी फिल्म है, जिसे पहले दिन इतने करोड़ रूपये की कमाई होने का अनुमान है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 29 Dec 2018 09:54 AM (IST)
Hero Image
Box Office: सिंबा रिलीज़, क्या पहले दिन रणवीर सिंह तोड़ पायेंगे कमाई के सारे रिकॉर्ड
मुंबई। जगदीश राज से लेकर आज के दौर के सारे फिल्मी पुलिसवालों ने बड़े परदे पर ख़ाकी वर्दी के जरिये कई कहानियां गढ़ी, ख़ूब सारा रूतबा दिखाया और वो सब किया जो असली पुलिसवाले के नसीब में शायद नहीं होता। पुलिसवाले की एक नई कहानी लेकर अब रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर आयें हैं, अपनी फिल्म सिंबा के साथ।

रोहित शेट्टी को कॉमेडी और एक्शन का मास्टर कहा जाता है। राजकुमार हिरानी की तरह इस ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर ने बॉक्स ऑफ़िस को हर बार हिला कर रखा है। ये बात दीगर है कि पहले उनके साथ अजय देवगन के रूप में एक पुलिसवाला हुआ करता था, सिंघम के रूप में। और अब ख़ाकी की ख़ुशबू लेकर रणवीर सिंह आ रहे हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान और सोनू सूद का अहम् रोल है। सिंबा, संग्राम भालेराव नाम के एक घूसखोर पुलिसवाले की कहानी है जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। वो डॉन (सोनू सूद) एक बार रणवीर सिंह की बहन का ही अपहरण करवा लेता है। और फिर घमासान शुरू होता है।

फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन ने अपना सिंघम अवतार दिखाया था लेकिन रोहित के इस नए पुलिसवाले में फ़र्क इतना ही है कि वो मिज़ाज से ‘खडूस’ नहीं मस्त मौला है। जमकर एक्शन करता है और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिल कर ‘आंख मारे...’ भी करता है। सिंबा, तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। पिछले दिनों रोहित शेट्टी ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी को पिछले दिनों महिलाओं को लेकर हुई घटनाओं को देखते हुए चुना है। फिल्म में नाच गाना तो है लेकिन फिर फिल्म टर्न लेगी और सीरियस इश्यू पर बात करेगी. फिर वह उस इश्यू से हटती नहीं है l  तब फिल्म में कोई कॉमेडी नहीं है. सिंबा, शादी के बाद रणवीर सिंह की पहली और सारा अली खान के फिल्मी करियर की दूसरी फिल्म है।

सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास सिंबा का रनिंग टाइम दो घंटे 38 मिनिट है। फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है। सिंबा को देश भर में 4020 स्क्रीन्स में और ओवरसीज़ में 963  रिलीज़ किया गया है , जिसमें शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो के साथ स्क्रीन्स शेयरिंग फार्मूला भी शामिल है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म को पहले दिन 18 से 20 करोड़ रूपये की ओपनिंग लगने का अनुमान है।

फिल्म कल यानि 28 दिसंबर को रिलीज़ हुई, जो न्यू ईयर से पहले का आख़िरी वीकेंड होगा। कलेक्शन के और अच्छे होने की भी उम्मीद है। सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ ने पहले दिन 6 करोड़ 85 लाख रूपये की कमाई की l

अगर रोहित और रणवीर के बॉक्स ऑफ़िस बिज़नेस पर नज़र डाले तो...

रोहित शेट्टी –

चेन्नई एक्सप्रेस को 33 करोड़ 12 लाख रूपये की ओपनिंग मिली

सिंघम रिटर्न्स को 32 करोड़ 9 लाख रूपये की ओपनिंग लगी

दिलवाले को पहले दिन 21 करोड़ रूपये मिले

गोलमाल अगेन को पहले दिन 30 करोड़ 14 लाख रूपये का कलेक्शन हासिल हुआ

रणवीर सिंह- 

पद्मावत ने पहले दिन 24 करोड़ (पेड प्रीव्यू के साथ ) रूपये बनाये

बेफिक्रे को 10 करोड़ 36 लाख रूपये की ओपनिंग लगी

बाजीराव मस्तानी को 12 करोड़ 80 लाख रूपये का ओपनिंग डे कलेक्शन मिला