Box Office: उरी और...Prime Minister हुईं रिलीज़ , इतनी ओपनिंग का अनुमान
उरी सर्जिकल स्ट्राइक और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज़ हो चुकी हैं और पहले दिन उन्हें इतने करोड़ की कमाई होने का अनुमान है l
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 12 Jan 2019 10:50 AM (IST)
मुंबई। नए साल में इस हफ़्ते से बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्मों की बड़ी हलचल शुरू हो रही है। आज से सिनेमाघरों में आठ फिल्में रिलीज़ हो गई हैं लेकिन नज़र विक्की कौशल की उरी सर्जिकल स्ट्राइक और अनुपम खेर की द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर होगी।
आज यानि 11 जनवरी को प्यार से प्यार तक, बटालियन 609, फ़लसफ़ा- द अदर साइड, 706, खामियाज़ा- जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन और झोल भी रिलीज़ हो गई है लेकिन वो आल इंडिया रिलीज़ नहीं हैं इसलिए हम दो फिल्मों की बात करेंगे।आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी- सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल है l 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी इसी को दिखाएगी l उरी को लेकर कुछ चर्चा जरुर रही है और लोगों को इस बात का कौतूहल है कि भारत ने कैसे सर्जिकल स्ट्राइक की थी l दस करोड़ से कम के बजट में बनी इस फिल्म को पहले दिन तीन से चार करोड़ रूपये के बीच की कमाई होने का अनुमान है l
इस हफ़्ते विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भी रिलीज़ होगी l फिल्म रिलीज़ से पहले ही सुर्ख़ियों और विवादों में है l इसका कारण इस फिल्म का विषय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हुए राजनैतिक बदलाव और उस समय की राजनीतिक स्थित का है। फिल्म इसी नाम पर लिखी गई किताब पर आधारित है जिसे मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू ने लिखा था।फिल्म सभी किरदारों के नाम मसलन मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, ओरिजनल ही रखे गए हैं। मनमोहन सिंह का रोल अनुपम खेर और संजय बारू का रोल अक्षय खन्ना ने निभाया हैl फिल्म को पहले दिन तीन करोड़ के आसपास की कमाई होने का अनुमान है l ये फिल्म देश में 1300 और ओवरसीज़ में 140 स्क्रीन्स में रिलीज़ की जाएगी l