Move to Jagran APP

Box Office Report: बार्बी और ओपेनहाइमर के बीच कड़ा मुकाबला, इतने पर थमी सत्यप्रेम की कथा और मिशन इम्पॉसिबल 7

Box Office Report रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर जहां 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं हॉलीवुड फिल्म बार्बी और ओपेनहाइमर भी हार मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं। दोनों ही फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि इसके अलावा सत्यप्रेम की कथा और मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन की कमाई थम चुकी है।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 07 Aug 2023 09:20 AM (IST)
Hero Image
ओपेनहाइमर - बार्बी- सत्यप्रेम की कथा- मिशन इम्पॉसिबल-7 बॉक्स ऑफिस फुल रिपोर्ट/Photo Credit- Imdb
नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के अलावा कई हॉलीवुड फिल्में भी इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाकर बैठी हुई हैं। क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' जहां इंडिया में अच्छी कमाई कर रही है, तो वहीं ग्रेटा गर्विग की फिल्म वर्ल्डवाइड कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है।

इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर अब कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' और टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन' पूरी तरह से थम चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है, यहां पर जानिए बॉक्स ऑफिस का पूरा हाल।

बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है 'बार्बी'

एक्टर और निर्देशक ग्रेटा गर्विग की फिल्म 'बार्बी' इंडिया में भले ही अपना असर छोड़ने में नाकामयाब रही हो, लेकिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई काफी अच्छी है। 21 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को 17 दिन बीत चुके हैं।

सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में मार्गोट रॉबी और रयान गोज्लिंग स्टारर इस फिल्म ने अब तक लगभग 42.22 करोड़ के आसपास नेट बिजनेस किया है। जबकि, वर्ल्डवाइड ये फिल्म 8 हजार करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है।

'बार्बी' ने अब तक टोटल 7850 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस करते हुए टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। नॉर्थ अमेरिका में इस फिल्म ने वीकेंड पर टोटल 74 मिलियन का बिजनेस किया है।

ओपेनहाइमर ने इंडिया में छाप लिए इतने नोट

अमेरिकन वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक भले ही वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 'बार्बी' से पिछड़ गई हो, लेकिन इंडिया में सिलियन मर्फी स्टारर इस फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी 'ओपेनहाइमर' को भारत में दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में रिलीज किया गया।

हिंदी में तो 'ओपेनहाइमर' की कमाई स्लो है और फिल्म ने अब तक 12.13 करोड़ ही कमाए हैं। हालांकि, इंग्लिश में ये फिल्म वीकडेज के साथ शनिवार-रविवार को भी अच्छा बिजनेस कर रही है। इस फिल्म ने 17वें दिन इंग्लिश में टोटल रविवार को 4.12 करोड़ की कमाई की।

इंग्लिश में ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इंडिया में फिल्म की टोटल कमाई अब तक 113.93 करोड़ की हुई है, जबकि वर्ल्डवाइड 'ओपेनहाइमर' ने टोटल 4350 का कलेक्शन किया है।

सत्यप्रेम की कथा और मिशन इम्पॉसिबल-7 की थम गई रफ्तार

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' और टॉम क्रूज की हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-डेड डेड रेकनिंग पार्ट वन' का बॉक्स ऑफिस पर समय अब खत्म हो चुका है। दोनों ही फिल्मों की कमाई अब थम चुकी है। कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म का वर्ल्डवाइड 125.8 करोड़ का कलेक्शन हुआ, तो वहीं इंडिया में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 83.85 करोड़ तक पहुंचा।

इसके अलावा टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-7' ने इंडिया में लाइफटाइम 104.92 का सभी भाषाओं को मिलाकर नेट कलेक्शन किया, तो वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म की रफ्तार 3800 करोड़ पर पूरी तरह से थम गई।