Box Office: 'भैया जी' और 'श्रीकांत' पर ग्रहण लगाने आ रही है ये बड़ी फिल्म, अब तक दोनों ने कमाए हैं इतने करोड़
Box Office Collection सिनेमाघरों में मई के महीने में दो फिल्मों का राज रहा। श्रीकांत ने जहां 10 मई को थिएटर में दस्तक दी तो वहीं भैया जी की रिलीज को कल एक हफ्ता पूरा होने वाला है। इन दो फिल्मों की रिलीज के बाद अब एक और बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है जो दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन के लिए खतरा बन सकती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में इस वक्त राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआत में जब 24 मई 2024 को एक्शन थ्रिलर फिल्म 'भैया जी' रिलीज हुई तो फैंस को यही लगा था कि ये फिल्म 'श्रीकांत' का बिजनेस ठप्प कर देगी, लेकिन उसका उल्टा ही देखने को मिला।
भैया जी की महज सात दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर हवा निकल गए, जबकि राजकुमार राव की फिल्म ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूती से बनाई रखी।
भैया जी को सिनेमाघरों में लगे हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। अब तक इन दोनों फिल्मों में कितनी कमाई की है और कौन सी फिल्म इन पर ग्रहण लगा सकती है, चलिए जानते हैं-
श्रीकांत का बॉक्स ऑफिस पर हुआ है इतना कलेक्शन
राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' को रिलीज हुए तकरीबन 20 दिन हो चुके हैं। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक हुई थी, लेकिन हर वीकेंड 'श्रीकांत' के कलेक्शन में बढ़ोतरी होती रही। जब भैया जी सिनेमाघरों में आई तो फिल्म की वीकेंड पर भी आधी कमाई हो गयी।
यह भी पढ़ें: Srikanth Box Office Day 18: 'श्रीकांत' के आगे नहीं चली 'भैया जी' की 'दादागिरी', सोमवार को पलट गयी पूरी काया
मनोज बाजपेयी की फिल्म के बाद 'श्रीकांत' का बॉक्स ऑफिस पर उठना मुश्किल हो गया। रिलीज के 18वें दिन 'श्रीकांत' का बिजनेस लाखों में आ गिरा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार राव (Rajkumar Rao) स्टारर इस मूवी ने बुधवार को 82 लाख रुपए का बिजनेस किया। 20 दिनों में फिल्म का इंडिया में नेट कलेक्शन 39.52 करोड़ तक पहुंचा है और वर्ल्डवाइड 48.5 करोड़ का हुआ है।