Box Office Report: KKBKKJ के कलेक्शन में गिरावट, भोला-दसरा और शाकुंतलम की थमी रफ्तार, इन फिल्मों की हालत खस्ता
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Bholaa Dasara Shaakuntalam Box Office Collection बॉक्स ऑफिस पर वर्कडेज का फिल्मों पर साफ असर दिखाई दे रहा है। कुछ ही रफ्तार धीमी पड़ गई है तो कुछ का कलेक्शन ही रुक गया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 28 Apr 2023 10:00 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, Bholaa, Dasara, Shaakuntalam Box Office Collection: किसी का भाई किसी की जान, भोला, दसरा और शाकुंतलम जैसी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस अपना बिजनेस बचाने के लिए मशक्कत कर रही है। वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन करने के बाद वर्क डेज पर इन फिल्म की हालत खस्ता हो गई। कुछ ने थोड़ा बहुत तो, किसी ने ना के बराबर कलेक्शन किया। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का हाल...
किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में थिएटर्स में फिल्म का ग्रैंड वेलकम किया गया। पहले वीकेंड पर KKBKKJ ने शानदार कलेक्शन कर अच्छा बिजनेस किया। हालांकि, मंडे टेस्ट के बाद से फिल्म का कलेक्शन गिरता जा रहा है। अब गुरुवार को भी फिल्म ने निराशाजनक कमाई की।
ईद के मौके पर रिलीज हुई KKBKKJ ने फेस्टिवल का पूरा फायदा उठाया। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 68.17 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली किसी का भाई की जान को अब लागत निकालने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ रहा है।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, KKBKKJ ने गुरुवार को 2.50 से 3.50 करोड़ का नेट डोमेस्टिक कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म ने सात दिनों में देशभर में लगभग 90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, किसी का भाई किसी की जान ने अब तक 141 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।