Move to Jagran APP

Box Office Report: 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' ने 'लापता लेडीज' को दी कांटे की टक्कर, इतने करोड़ में सिमटी आमिर की मूवी

Aamir Khan की फिल्म Laapataa Ladies और वरुण तेज की Operation Valentine ने एक साथ थिएटर्स में दस्तक दी। कड़े मुकाबले के बावजूद दोनों फिल्मों के कारोबार में कुछ खास फर्क नहीं दिखा था। चलिए आपको बताते हैं कि साल की मच अवेटेड फिल्मों में शुमार लापता लेडीज और ऑपरेशन वैलेंटाइन ने दूसरे दिन कितने करोड़ से वीकेंड की ओपनिंग की है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 03 Mar 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
लापता लेडीज और ऑपरेशन वैलेंटाइन ने किया इतना कारोबार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Box Office Report of Laapataa Ladies and Operation Valentine Day 2: साल 2024 की शुरुआत से ही कई फिल्में थिएटर्स में आईं। जनवरी में फाइटर ने अच्छी-खासी कमाई की और फरवरी में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और आर्टिकल 370 ठीक-ठाक कमा रहे हैं। अब मार्च में दो फिल्मों ने एक साथ एंट्री की है।

साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में आमिर खान निर्मित लापता लेडीज (Laapataa Ladies) और वरुण तेज स्टारर ऑपरेशन वैलेंटाइन (Operation Valentine) फाइनली एक मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म ने पहले दिन तो ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन दूसरे दिन हाल कैसा रहा, जानिए यहां...

लापता लेडीज को वीकेंड का मिला फायदा?

जब भी कोई फिल्म शुक्रवार या गुरुवार को रिलीज होती है तो उसकी कमाई में बढ़ोतरी के चांसेस वीकेंड पर ज्यादा होते हैं। मगर लापता लेडीज के साथ ऐसा होता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किरण राव (Kiran Rao) निर्देशित फिल्म ने सिर्फ 1.70 करोड़ से खाता खोला था। उम्मीद थी कि फिल्म शनिवार को अच्छा कारोबार करेगी, लेकिन शुरुआती आंकड़े कुछ खास सही नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Kiran Rao (@raodyness)

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, लापता लेडीज ने दूसरे दिन यानी शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दो दिनों में फिल्म ने 3.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब देखते हैं कि फिल्म रविवार को कमाल कर पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies Review: भटके बिना सही पते पर पहुंचती है किरण राव की लापता लेडीज, हंसते-हंसते कह दी काम की बात

ऑपरेशन वैलेंटाइन ने की इतनी कमाई

वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर वॉर एक्शन थ्रिलर ऑपरेशन वैलेंटाइन ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म को शनिवार को फायदा मिला है। मूवी ने दूसरे दिन लापता लेडीज को पछाड़ दिया है और पहले दिन से ज्यादा का कारोबार किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Pictures Films India (@sonypicsfilmsin)

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, शक्ति प्रताप सिंह निर्देशित ऑपरेशन वैलेंटाइन ने शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। हो सकता है कि सही नंबर इससे ज्यादा या कम हों। खैर, जो भी हो अभी तक मूवी ने 3.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Operation Valentine Review: जुनून, जांबाजी और जज्बा भरपूर, मगर रोमांच के रनवे पर बिखर गई कहानी