Move to Jagran APP

Box Office Report: 2023 के मुकाबले गुलजार रही साल की पहली तिमाही, 800 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं ये फिल्में

साल 2023 सुपरहिट फिल्मों से गुलजार रहा। पठान से लेकर एनिमल तक समेत कई फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की। अब बारी 2024 की है। तीन महीने बीत चुके हैं और कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। कुछ मूवीज से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार कारोबार किया वहीं कुछ औंधे मुंह गिर गईं। चलिए आपको बताते हैं कि तीन महीने में बॉक्स ऑफिस का हाल।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:56 PM (IST)
Hero Image
2024 की पहली तिमाही में फिल्मों का रहा दबदबा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Box Office Report of Bollywood Movies 2024: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। पिछला तीन महीना सिनेमा के लिहाज से खास रहा, क्योंकि लगभग हर हफ्ते किसी न किसी बड़े स्टार की फिल्में रिलीज हो रही थीं। जिन फिल्मों से उम्मीद थी, वह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं, मगर कुछ फिल्मों ने तो आश्चर्यजनक रूप से शानदार कारोबार किया।

साल 2024 की पहली तिमाही बीत चुकी है और इन तीन महीनों में बड़े पर्दे पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि किन फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया।

दो फिल्मों पर भारी पड़ी एक हनुमान

इस साल की शुरुआत कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) से हुई, जिसे दिग्गज डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था। मगर लाख बज के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म हिंदी में मात्र 16 करोड़ में सिमट गई थी। इसी दिन धनुष स्टारस कैप्टन मिलर भी आई, जो बुरी तरह पिट गई। इसने सिर्फ 4 करोड़ का कारोबार किया।

Teja Sajja Hanuman

हालांकि, मैरी क्रिसमस और कैप्टन मिलर से इतर बॉक्स ऑफिस को सहारा देने का काम तेजा सज्जा की सुपरहीरो थ्रिलर हनुमैन (HanuMan) रही। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 50.76 करोड़ का बिजनेस किया था। फिर 25 जनवरी को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फाइटर रिलीज हुई। इसने भी अच्छा खासा कारोबार किया।

रोमांस से भरा फरवरी

फरवरी के महीने में कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन अच्छा बिजनेस सिर्फ दो फिल्में हीं कर पाईं। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और यामी गौतम की आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

मार्च पर भारी पड़ा शैतान

मार्च के महीने में दो फिल्मों का दबदबा रहा, शैतान और क्रू का। 8 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान ने एक महीने के अंदर डेढ़ सौ करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, 29 मार्च को आई करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की क्रू भी कमाई के मामले में रफ्तार दिखा रही है।

हॉलीवुड का रहा दबदबा

29 मार्च को रिलीज हुई गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर ने भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाई। 9 दिन के अंदर फिल्म ने क्रू से ज्यादा कारोबार किया। 

Godzilla X King

पहली तिमाही में निकला इन फिल्मों का दिवाला

2024 की पहली तिमाही में कुल सात फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है, मगर कई फिल्मों का हाल बेहाल रहा। स्वातंत्र्य वीर सावरकर, मडगांव एक्सप्रेस, योद्धा, बस्तर, लापता लेडीज, क्रैक, मैरी क्रिसमस और कैप्टन मिलर को बजट निकालने में भी पसीने छूट गए। 

देखिए पहली तिमाही की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फिल्म रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस
क्रू 29 मार्च 37.03 करोड़ हिट
गॉडजिला एक्स कॉन्ग 29 मार्च 43.60 करोड़ हिट
मडगांव एक्सप्रेस 22 मार्च 18.46 करोड़ एवरेज से कम
स्वातंत्र्य वीर सावरकर 22 मार्च 15.73 करोड़ फ्लॉप
योद्धा 15 मार्च 26.09 करोड़ फ्लॉप
बस्तर द नक्सल स्टोरी 15 मार्च 2.90 करोड़ फ्लॉप
शैतान 8 मार्च 142.72 करोड़ हिट
लापता लेडीज 1 मार्च 15 करोड़ फ्लॉप
आर्टिकल 370 23 फरवरी 81.02 करोड़

हिट

क्रैक 23 फरवरी 12.51 करोड़ फ्लॉप
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी 87 करोड़ हिट
फाइटर 25 जनवरी 212 करोड़ हिट
हनुमान 12 जनवरी 50.76 करोड़ हिट
मैरी क्रिसमस 12 जनवरी 16 करोड़ फ्लॉप
कैप्टन मिलर 12 जनवरी 4 करोड़ फ्लॉप
यह भी पढ़ें- Shaitaan Day 30 Box Office: अंतिम बार फिर से जाग उठा सोया 'शैतान', 30वें दिन कर डाली चौंकाने वाली कमाई

2024 से बेकार रहा 2023

पिछले साल पहली तिमाही इस साल के मुकाबले बहुत खराब रहा। भले ही शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने आते ही 500 करोड़ का कारोबार कर लिया था, लेकिन बाकी फिल्में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाईं। पठान के अलावा रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मूवी तू झूठी मैं मक्कार ने अच्छा कारोबार किया था। मगर कुत्ते, शहजादा, सेल्फी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, ज्विगाटो जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं। 

यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan ले सकती है तगड़ी ओपनिंग? एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई से Maidaan को चटाई धूल