Box Office Report: टिकट विंडो पर मजबूती के साथ खड़ी है 'जरा हटके जरा बचके', Fast X ने की चौंकाने वाली कमाई
Box Office Report सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके टिकट विंडो पर कमाल कर रही है। इसके अलावा फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज का 10वां पार्ट फास्ट एक्स को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 07 Jun 2023 07:45 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमल मचा दिया था। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ऊपर का समय बीत चुका है। यह फिल्म अब भले ही धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, लेकिन कुल कलेक्शन को देखें, तो इसने बहुत कम समय में ही धांसू कमाई की है। 'द केरल स्टोरी' के बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर और भी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं।
बॉक्स ऑफिस पर लगी है यह फिल्में
फिल्मों के पर डे कलेक्शन की बात करें, तो हालिया रिलीज सभी फिल्मों में डायरेक्टर लुई लेटेरियर की 'फास्ट एंड फ्यूरियस' (Fast X) सबसे आगे है। इसके बाद है 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म, जिसमें विक्की कौशल और सारा अली खान का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके अलावा स्पाइडर-मैन सीरीज की एनिमेटेड मूवी 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' ने भी ठीकठाक कलेक्शन किया है। चलिये जानते हैं सभी फिल्मों के अब तक के कलेक्शन के बारे में।
फास्ट एंड फ्यूरियस 10
शुरुआत करेंगे सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' से। इस फिल्म में पहले की फिल्मों की तरह ही एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं। किसी भी एक्शन मूवी लवर के लिए ये फिल्म देखने लायक साबित हो सकती है। इसके अलावा शानदार वीएफएक्स भी हैं, जो फिल्म को देखने का एक और कारण बयां करते हैं।बात करें 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' के अब तक के कलेक्शन की, तो 19 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 106.22 करोड़ कमाए। 20वें दिन फिल्म ने 0.63 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 106.91 करोड़ हो गया है।
जरा हटके जरा बचके
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की 'जरा हटके जरा बचके' को देखने के लिए थिएटर्स में भीड़ लगी रहती है। मूवी को इतना ज्यादा पसंद किया गया है कि, लोगों ने विक्की कौशल को ऐसी फिल्म, जो कॉमेडी भी है, और पारिवारिक भी, दिखाने के लिए धन्यवाद किया है।'जरा हटके जरा बचके' दो जून को रिलीज हुई थी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, मूवी ने 5वें दिन 3.87 करोड़ कमाए हैं। पांच दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.60 करोड़ हो गया है।