Box Office Report: Fast X के सामने डगमगाई द केरल स्टोरी, नवाजुद्दीन की 'जोगीरा सारा रा रा' की हुई इतनी कमाई
Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते ऑडियंस के एंटरटेनमेंट के लिए कई तरह की फिल्में मौजूद हैं। इनमें विन डीजल की फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के 10वें पार्ट से लेकर लाइट कॉमेडी फिल्म जोगीरा सारा रा रा मौजूद है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 27 May 2023 10:20 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: सिनेमाघरों में अदा शर्मा की द केरल स्टोरी काफी पसंद की जा रही है। ढेरों विवाद के बाद भी लोग इस फिल्म को देखने आए। हालांकि, मूवी को लेकर लोगों का क्रेज अब कुछ कम होता नजर आ रहा है। उधर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' ने भी सिनेमाघर में दस्तक दे दी है।
अंग्रेजी फिल्म इंडस्ट्री से आई फास्ट एंड फ्यूरियस एक्स (Fast and Furious 10) रिलीज के बाद से ही धमाका कर रही है। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। 'द केरल स्टोरी' के आगे इस फिल्म ने कितना कमा लिया, यह जानना भी दिलचस्प होगा।
जोगीरा सारा रा रा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म जोगीरा सारा रा रा 26 मई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। काफी समय से फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। इस फिल्म के जरिए पहली बार नवाजुद्दीन और नेहा शर्मा को सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते ऑडियंस को देखने का मौका मिला है।लाइट ड्रामा फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखकर लगता है कि दर्शकों को ठीकठाक मात्रा में यह फिल्म एंटरटेन करने में कामयाब रही है। 'जोगीरा सारा रा रा' ने पहले दिन 40 लाख का कलेक्शन किया है। आने वाले दिनों में ही पता लगेगा की फिल्म हिट होती है या टिकट विंडो पर फिसड्डी साबित होती है।
फास्ट एंड फ्यूरियस 10
फास्ट एंड फ्यूरियस 10 को रिलीज हुए नौ दिन बीत चुके हैं। इस मूवी के 9 पार्ट्स अब तक ब्लॉकबस्टर रहे हैं। वहीं, फिल्म के 10वें पार्ट का लोगों को काफी समय से इंतजार था, और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो सिनेमाघर में इसकी कहानी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है।
भारत में 9 दिनों के अंदर फिल्म का कलेक्शन 80 करोड़ के का आंकड़ा पार कर लिया। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म के लिए इतने कम समय में यह आंकड़ा छू पाना बड़ी बात है। 9वें दिन फिल्म ने भारत में 82.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 4000 करोड़ तक हो गया है।
View this post on Instagram