Box Office Report: रणबीर की फिल्म के आगे 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने दिखाया दम, ऐसा रहा 'ज्विगाटो' का हाल
Box Office Report सिनेमाघरों में इस हफ्ते दर्शकों के लिए अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुई हैं। रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार थिएटर में लगी है। वहीं शुक्रवार को ज्विगाटो और मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे रिलीज हुई। आइये जानते हैं कि किस फिल्म का क्या हाल रहा।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 18 Mar 2023 09:54 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते कई बॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुई हैं। रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' से लेकर रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' तक सिनेमाघरों में लगी है। कह सकते हैं कि इस हफ्ते दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का ढेर सारा डोज तैयार थिएटर में है। लेकिन किस फिल्म ने कितना एंटरटेन किया है, इसका अंदाजा तो कलेक्शन से लगेगा। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में आइये जानतें हैं किस फिल्म का अब तक क्या हाल रहा है।
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
बात करेंगे सबसे पहले रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की। अपने बच्चों के लिए मां के संघर्ष और कानूनी लड़ाई को दिखाती इस फिल्म का फर्स्ट डे का नेट कलेक्शन ठीक ही रहा। यह फिल्म सागरिका चटर्जी की कहानी को दिखाती है, जो कोलकाता से है और शादी के बाद नॉर्वे में अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही है। उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा होता है कि अचानक नॉर्वे की चाइल्ड केयर सर्विस उन पर बच्चों की ठीक से देखभाल न करने का आरोप लगाती है।
सागरिका के बच्चे छिन जाते हैं और यहीं से शुरू होती है एक मां की कानूनी लड़ाई। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.10-1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।