अप्रैल में सिनेमा लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं। अक्षय कुमार अजय देवगन विद्या बालन जैसे बड़े स्टार्स की मूवी के साथ ही कुछ न्यूकमर्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ली। कौन किस पर भारी पड़ा इससे ज्यादा ये बात देखने लायक रही कि महीने के आखिरी शुक्रवार में हर फिल्म के एक करोड़ कमाने में भी पसीने छूटने लगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Box Office Collection: अप्रैल में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिसने दर्शकों को करोड़ों कमाने की उम्मीद थी। इस कड़ी में कुछ फिल्में कुछ दिन तक लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरीं, लेकिन बाद में उनका हाल बेहाल नजर आया।
ईद पर रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' के बीच पहले दिन से बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार की 'बड़े मियां...' ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में इसकी रफ्तार डगमगाती नजर आई। वहीं, अजय देवगन की 'मैदान' पहले दिन से फुस्स नजर आई। हाल फिलहाल में 'रुसलान' , 'दो और दो प्यार', 'एलएसडी 2' सहित कुछ और फिल्में भी रिलीज हुईं। अप्रैल का महीना खत्म होने को है। ऐसे में महीने के आखिरी शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की क्या हालत रही, इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है।
रुसलान
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की शुरुआत करेंगे हालिया रिलीज '
रुसलान' से। आयुष शर्मा ने इस मूवी का जमकर प्रमोशन किया। लेकिन ओपनिंग कलेक्शन देख लगता है कि उनकी मेहनत काम न आई। 'रुसलान' ने पहले दिन 55 लाख तक की कमाई की है।
मैं लड़ेगा
'
मैं लड़ेगा' फिल्म के हीरो हैं कानपुर के आकाश प्रताप सिंह। कहानी, पटकथा और संवाद उन्होंने ही लिखे हैं। ये मूवी मां और नानी के दुलारे, लेकिन पिता के दुत्कारे बेटे पर आधारित है। आकाश ने इस फिल्म की स्टोरी अपने अनुभवों के आधार पर लिखी है। 'मैं लड़ेगा' के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें, तो इसने 15 लाख की कमाई की है।
दो और दो प्यार
विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और राममूर्ति सेंथिल की 'दो और दो प्यार' के दूसरे और तीसरे दिन के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। मगर ओपनिंग डे से लेकर अब तक एक भी दिन फिल्म एक करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है। रिलीज के आखिरी दिन भी फिल्म 2 लाख तक ही सिमट कर रह गई।
एलएसडी 2
बोल्ड कंटेंट से भरी फिल्म 'एलएसडी 2' (Love S** Dhokha) कहानी से लोगों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई है। फिल्म की रिलीज को 8 दिन बीत गए हैं। इसका कलेक्शन 75 लाख पर आ रुका है। उर्फी जावेद, एकता कपूर, दिबाकर बनर्जी जैसे बड़े नाम होने के बाद भी फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा सकी।
बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की '
बड़े मियां छोटे मियां' से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं। इस फिल्म ने शुरुआत तो 15 करोड़ से ली। मगर 11 दिनों के बाद फिल्म लाखों में ही सिमट कर रह गई। इस शुक्रवार 'बड़े मियां छोटे मियां' ने मात्र 4 लाख की कमाई की। इतने दिनों में फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58.9 करोड़ हो पाया है।
मैदान
अजय देवगन की 'मैदान' का हाल भी एक हद तक 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसा ही है। अजय देवगन का नाम और स्टारडम फिल्म की कमाई में कहीं काम नहीं आया।
रिलीज के चौथे शुक्रवार ये मूवी 75 लाख ही कमा पाई है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 39.35 करोड़ है।
यह भी पढ़ें: रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट, 'राम' और 'सीता' के रूप में देख गदगद हुए फैंस