Box Office Report: 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को रणबीर की फिल्म ने दिखाया ठेंगा, कमा डाले इतने करोड़
Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते दर्शकों के लिए कई एंटरटेनिंग मूवी हैं। रोमांस कॉमेडी और एक्शन से भरपूर कई अलग तरह की फिल्में इस हफ्ते सिनेमाघरों में लगी हैं। आइये जानते हैं इन सभी फिल्मों का क्या है हाल।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 19 Mar 2023 07:28 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: बीते शुक्रवार सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास रहा। इस बार हिंदी की दो नई फिल्में थिएटर में रिलीज हुईं हैं। एक ओर नंदिता दास के निर्देशन में बनी 'ज्विगाटो' है, तो दूसरी ओर आशिमा छिब्बर की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे।' दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर रेस देखने को मिल रही है।
अलग-अलग सब्जेक्ट पर बनी यह दोनो फिल्में किरदार के अपने-अपने संघर्ष को दिखाती हैं। ऐसे में इन मूवीज ने दर्शकों के दिलों को कितना छुआ, यह देखना दिलचस्प होगा। उधर, पिछले 11 दिनों से सिनेमाघरों में टिकी 'तू झूठी मैं मक्कार' का जलवा अब भी कायम है। बॉक्स ऑफिस पर चट्टान की तरह खड़ी इस फिल्म के आगे जानेंगे कि रानी मुखर्जी और कपिल शर्मा की फिल्मों की कितनी कमाई हुई।
'तू झूठी मैं मक्कार'
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेते हुए बनी यह फिल्म होली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला। पहले ही हफ्ते में 50 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस मूवी ने 10 दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली। 'पठान' के बाद बॉलीवुड के गलियारों से निकली यह दूसरी फिल्म है, जो ठीकठाक रिस्पांस दे रही है। तो चलिए जानते हैं कि 11वें दिन फिल्म ने कितने कमा लिए।लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 15.73 करोड़ रही। इसके कुछ दिनों तक कमाई का यह आंकड़ा बढ़ता ही चला गया। हालांकि, बीच-बीच में कुछ गिरावट भी देखी गई। लेकिन बढ़ते-गिरते आंकड़ों के बीच यह फिल्म 100 करोड़ पार कर ही गई। जी हां, फिल्म के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं और इसके अनुसार, मूवी ने 5.75 करोड़ का बिजनेस किया। इस लिहाज का फिल्म का कलेक्शन 101.96 करोड़ हो गया है। 'पठान' के बाद यह 2023 की दूसरी ऑरिजिनल हिंदी मूवी है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
रणबीर की फिल्म के आगे अन्य फिल्मों का हाल
बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए 'तू झूठी मैं मक्कार' के आगे 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' और 'ज्विगाटो' की कमाई चीनी कम पानी जैसी है। डिलीवरी ब्वॉय के संघर्ष को दिखाती कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने पहले दिन 42 लाख कमाए। यह आंकड़ा उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए काफी कम है। हालांकि, दूसरे दिन कलेक्शन में कुछ तेजी आई और इस मूवी ने 66 लाख कमा लिए। यानी कि फिल्म को वीकेंड का कुछ फायदा जरूर मिला।
वहीं, अगर रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की बात करें, तो जितना बज इस फिल्म को लेकर था, उतना क्रेज आंकड़ों में नहीं दिख रहा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे दिन 1.27 करोड़ के आसपास की कमाई की है। जबकि, पहले दिन की कमाई 1.10 करोड़ के करीब रही।यह भी पढ़ें: Box Office Report: रणबीर की फिल्म के आगे 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने दिखाया दम, ऐसा रहा 'ज्विगाटो' का हाल
यह भी पढ़ें: TJMM Worldwide Collection Day 9: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने दुनियाभर में दिखाया जलवा, कमा डाले इतने करोड़