Box Office Report: थमने का नाम नहीं ले रहा Fast X का तूफान, 'जरा हटके जरा बचके' ने पकड़ी गजब की रफ्तार
Box Office Report टिकट विंडो पर दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए इस हफ्ते नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा से लेकर अदा शर्मा की द केरल स्टोरी लगी हुई है। इसके अलावा तीन और मूवीज हैं जिन्हें ठीक-ठाक संख्या में देखने के लिए दर्शन पहुंच रहे हैं।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 04 Jun 2023 07:33 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: सिनेमा की दुनिया में दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए हमेशा से एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती रही हैं। इस हफ्ते भी कुछ ऐसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। तो चलिए जानते हैं कि किस मूवी ने लोगों को कितना इंप्रेस किया।
जरा हटके जरा बचके
करीब 40 करोड़ के बजट पर बनी 'जरा हटके जरा बचके'उम्मीद से बेहतर बिजनेस कर रही है। फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान का काम लोगों को पसंद आ रहा है। यह कहानी कपिल और सौम्या की है, जो मध्य वर्गीय परिवार से हैं। फिल्में दिखाया गया है कि लो मिडिल क्लास फैमिली से होने के कारण उन्हें क्या-क्या तकलीफें झेलनी पड़ती हैं।
विक्की और सारा की यह फिल्म उम्मीद से बेहतर कलेक्शन कर रही है। पहले दिन मूवी ने 5.49 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म 7.50 करोड़ का कलेक्शन कर पाई।
स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर वर्स
मार्वल मूवीज की स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर वर्स' का अब तक का कलेक्शन बता रहा है कि, यह फिल्म एवरेज रिस्पांस दे रही है। एक्रॉस द स्पाइडर वर्स एनीमेटेड मूवी है।बच्चों के लिए बनाई गई इस मूवी को 10 भाषा में रिलीज किया गया है। क्रिकेटर शुभम गिल ने इंडियन स्पाइडर-मैन की डबिंग के लिए अपनी आवाज दी है। फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 4.2 करोड़, दूसरे दिन 4 करोड़ और तीसरे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 15.20 करोड़ हो गया है।